भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। भारत ने पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी और जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी ने इंग्लैंड को धराशायी कर दिया था।
वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 जुलाई (गुरुवार) को इंग्लैंड के लंदन शहर का तापमान दिन में 25 डिग्री सेल्सियस और रात में गिरकर 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दिन और रात में आसमान साफ रहेगा। बारिश की संभावना दिन में 1% और रात में 5% है। दिन में आर्दता करीब 42 फीसदी और रात में बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगी।
लंदन का लॉर्ड्स स्टेडियम औसत स्कोर वाला मैदान है। एकदिवसीय मैचों में स्टेडियम में पहली पारी का औसत 238 है जबकि दूसरी पारी का औसत 213 है। मैदान ने अब तक 70 एकदिवसीय मैचों की मेजबानी की है और पहले बल्लेबाजी करने वाली या पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों को समान लाभ होता है। पिछले मैच की तरह पिच भी काफी स्विंग दे सकती है।