इस समर सीजन में बिजी रहेगा इंग्लैंड, अपने घर में न्यूजीलैंड और भारत समेत 4 टीमों से है मुकाबला
इंग्लैंड का गर्मियों का सीजन इस बार काफी बिजी रहेगा. 2 जून से शुरू होने वाले इस समर सीजन में यहां न्यूजीलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और भारत की टीमें दौरा करेंगी.
इस साल गर्मियों में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम अपने घरेलू सीजन में खूब व्यस्त रहेगी. उसके समर सीजन की शुरुआत 2 जून से हो रही है, जिसमें वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगा. इसके बाद श्रीलंका, पाकिस्तान और भारत की टीमें बारी-बारी इंग्लैंड का दौरा करेंगी. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सोमवार को इस कार्यक्रम की घोषणा कर दी है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 जून से शुरू होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान से शुरू होगी. इसके बाद 10 जून से एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. इस सीरीज के बाद श्रीलंका की टीम यहां 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने आएगी. फिलहाल इंग्लिश टीम श्रीलंका में ही 2 टेस्ट की सीरीज खेल रही है. श्रीलंका के खिलाफ इंग्लिश टीम 3-3 मैचों की टी20i और वनडे सीरीज खेलने आएगी.
टी20i सीरीज के पहले 2 मैच 23 और 24 जून को सोफिया गार्डन में आयोजित होंगे और सीरीज का अंतिम मैच एजेस बॉउल मैदान पर खेला जाएगा. इसके बाद 29 जून से 4 जुलाई के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी.
श्रीलंका के निपटने के बाद पाकिस्तान की टीम इस देश के दौरे पर 3-3 वनडे और टी20 मैच की सीरीज खेलने आएगी. ये सीरीज 8 से 20 जुलाई के बीच खेले जाएंगे. इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने उसके घर जाएगी. हालांकि इस दौरे का अभी ऐलान होना बाकी है.
इनपुट : IANS
COMMENTS