×

खतरे में इंग्लैंड-श्रीलंका सीरीज; टीम होटल के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 22 जनवरी से गॉल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

(Twitter)

श्रीलंका दौरे पर पहुंची इंग्लैंड क्रिकेट टीम जिस होटल में रुकी है, वहां के दो स्टाफ सदस्यों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद सीरीज पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। बता दें कि दरअसल से सीरीज पिछले साल खेली जानी थी लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ने के प्रभाव के चलते इंग्लैंड टीम श्रीलका दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गई थी।

श्रीलंका के अखबर द डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, गॉल जिला स्वास्थ सेवा निदेशक ने कहा कि यह दो लोग लाइटहाउस होटल के किचन में काम करने वाले दो कर्मचारी हैं। वहीं इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि वह इससे चिंतित नहीं है।

ईसीबी के प्रवक्ता ने कहा, “हम चिंतित नहीं हैं। हमारे प्रोटोकॉल्स शानदार हैं और हम निगरानी रखना जारी रखेंगे। हम विश्व क्रिकेट की सबसे आज्ञाकारी टीम हैं। हम इकलौती ऐसी टीम हैं जिसके पास कोविड अधिकारी है। वह इस बात को आश्वास्त करते हैं कि हम कोविड के प्रोटोकॉल्स का पालन करें। हम श्रीलंकाई अधिकारियों का सम्मान करते हैं और अपने खिलाड़ियों को सुरक्षित रखने के लिए हम कुछ भी करेंगे।”

गाबा टेस्ट: लंच तक 369 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी

इंग्लैंड टेस्ट स्क्वाड: जैक क्रॉली, डॉमिनिक सिबली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), डैनियल लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कर्रन, डॉमिनिक बेस, जैक लीच, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, क्रिस वोक्स, मोइन अली, बेन फॉक्स , ऑली स्टोन।

श्रीलंका टेस्ट स्क्वाड: लाहिरु थिरिमाने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दिलरुवान परेरा, लसिथ इंबुलदेनिया, असिता फर्नांडो, दिमुथ करुणारत्ने, सुरंगा लकमल, सुरमल लकमल , रोशेन सिल्वा, विश्वा फर्नांडो, मिनोद भानुका, रमेश मेंडिस, लाहिरु कुमारा, ओशदा फर्नांडो, लक्षन संदकन।

trending this week