England vs Ireland 2020 ODI Series: आयरलैंड के खिलाफ जारी सीरीज के बाकी बचे दो वनडे से पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है. बल्लेबाज जोए डेनली (Joe Denly) पीठ में चोट के कारण सीरीज के बाकी बचे मुकबालों से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
लिविंगस्टोन को मिली जगह
डेनली के स्थान पर 14 सदस्यीय टीम में लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को जगह मिली है. लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड के लिए दो टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और अगर वह सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में अंतिम-11 में चुने जाते हैं तो वह वनडे पदार्पण करेंगे.
6 विकेट से पहला वनडे जीता इंग्लैंंड
इंग्लैंड ने गुरुवार को साउथैम्प्टन के एजिस बाउल में खेले गए पहले मैच में आयरलैंड को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. इस मैच में डेविड विली ने पांच विकेट लिए थे और सैम बिलिंग्स ने नाबाद 67 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी. विली ने अपने वनडे करियर में पहली बार पांच विकेट लिए और इसके लिए वह मैन ऑफ द मैच भी चुने गए.
सीरीज का दूसरा मैच एक अगस्त (शनिवार) को साउथैम्पटन के एजेस बाउल में ही खेला जाएगा. कोविड-19 के बीच यह पहली वनडे सीरीज है और इसी सीरीज के साथ आईसीसी विश्व कप सुपर लीग की शुरुआत हुई है. सीरीज के सभी मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे.