England vs India, 1st Test: इंग्लैंड शर्मनाक फेहरिस्त में शामिल, भारतीय फैंस का सीना गर्व से चौड़ा
England vs India, 1st Test: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन जसप्रीत बुमराह ने विपक्षी टीम के फैसले को गलत साबित कर दिया.
England vs India, 1st Test: तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह (4/46) और मोहम्मद शमी (3/28) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को इंग्लैंड की पहली पारी 183 रनों पर समेट दी. यह भारत के खिलाफ किसी विपक्षी टीम का पहले ही दिन ऑलआउट होकर तीसरा न्यूनतम स्कोर है.
इंग्लैंड की पारी में कप्तान जोए रूट ने 108 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से सर्वाधिक 64 रन बनाए. भारत की ओर से बुमराह और शमी के अलावा शार्दुल ठाकुर को दो विकेट और मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला.
इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन बुमराह ने मैच के पहली ओवर की पांचवीं गेंद पर ही रोरी बर्न्स (0) को पगबाधा आउट कर मेजबान टीम को पहला झटका दिया.
England are all out for 183!
Jasprit Bumrah picks up the last wicket of James Anderson, and finishes with an impressive 4/46 ?#ENGvIND | #WTC23 | https://t.co/HOyTN16tXL pic.twitter.com/rzQnZGJBGf
— ICC (@ICC) August 4, 2021
इसके बाद डॉमिनिक सिब्ले और जैक क्राव्ली के बीच दूसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी हुई लेकिन सिराज ने क्राव्ली को आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया. क्राव्ली ने 68 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 27 रन बनाए.
लंच ब्रेक के बाद सिब्ले 70 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए. फिर रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ पारी आगे बढ़ाई और दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 72 रन जोड़े. हालांकि, शमी ने बेयरस्टो को आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया. बेयरस्टो ने 71 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 29 रन बनाए.
टी ब्रेक के बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपना कहर बरपाया और शमी ने डेनियल लॉरेंस (0) को आउट किया. फिर बुमराह ने जोस बटलर (0) को पवेलियन भेजा. इंग्लैंड की टीम जब तक इन झटकों से उबरती उससे पहले ही शार्दुल ने रूट को आउट कर मेजबान टीम को सातवां झटका दिया.
रूट के आउट होने के महज तीन गेंद बाद ही शार्दुल ने ओली रॉबिंसन (0) को आउट किया. फिर बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड को पगबाधा आउट किया जिन्होंने तीन गेंदों पर एक चौके की मदद से चार रन बनाए. बुमराह ने इसके बाद जेम्स एंडसरन (1) को आउट कर इंग्लिश टीम की पहली पारी ढेर कर दी. इंग्लैंड की पारी में सैम करेन 37 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाकर नाबाद रहे.
COMMENTS