Advertisement

नॉटिंघम में बारिश के कारण भारत-इंग्लैंड के बीच पहला मैच रद्द

भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही पांच मैचों की इस सीरीज का दूसरा टेस्ट गुरुवार से लॉर्ड्स में शुरू होना है।

नॉटिंघम में बारिश के कारण भारत-इंग्लैंड के बीच पहला मैच रद्द
Updated: August 8, 2021 8:42 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

बारिश के बाद इंग्लैंड और भारत के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ। नॉटिंघम में लगातार बारिश की वजह से पांचवें दिन एक भी गेंद नहीं खेली जा सकी और मैच रद्द करना पड़ा।

मैच के पहले चार दिन भी खराब मौसम से प्रभावित थे, जिसके कारण मुकाबले से कुल 100 से ज्यादा ओवर कम हो चुके थे। चौथा दिन खत्म होने तक भारत 209 के जीत के लक्ष्य के जवाब में अपनी दूसरी पारी में 52-1 का स्कोर बना चुका था और टीम को जीत के लिए 157 रनों की जरूरत थी।

लेकिन बारिश ने आखिरी दिन खेल को फिर से शुरू करने से रोक दिया और अंपायरों ने मैच को दोपहर 3:49 बजे (14:49 GMT) पर ड्रॉ घोषित किया। पांच मैचों की इस सीरीज का दूसरा टेस्ट गुरुवार से लॉर्ड्स में शुरू होना है।

भारत ने इस मैच में पकड़ बनाई हुई थी, लेकिन बारिश ने खेल का रुख मोड़ दिया। इससे पहले, इंग्लैंड की दूसरी पारी शनिवार को 303 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और भारत को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य मिला था।

भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 52 रन बना लिए थे और अब उसे जीत के लिए 157 रनों की जरूरत है और उसके नौ विकेट शेष हैं। रोहित शर्मा 34 गेंदों पर 12 रन और चेतेश्वर पुजारा 13 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

भारत की दूसरी पारी में केएल राहुल 38 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड को अबतक एक विकेट मिला है।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement