England vs India, Test Series: इंग्लैंड के स्पिनर Jack Leach का बयान, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पता चला स्तर
जैक लीच इस श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं ताकि वह एशेज श्रृंखला के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर सकें.
England vs India, Test Series: इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) का मानना है कि भारत के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में उनकी टीम का प्रदर्शन यह निर्धारित करेगा कि वह अपने खेल के विकास के मामले में कहां पहुंचे है. लीच इस साल की शुरुआत में भारत में टेस्ट श्रृंखला में खेल चुके है और वह आगामी घरेलू श्रृंखला में व्यक्तिगत रूप से अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त है. बायें हाथ के इस स्पिनर ने फरवरी-मार्च में इंग्लैंड के भारत दौरे पर खेली गई चार मैचों की श्रृंखला में 18 विकेट झटके थे.
लीच ने कहा कि भारत में उनकी सफलता ने उन्हें बुधवार से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में शुरू होने वाली आगामी श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उनका आत्मविश्वास बढ़ाया है.
‘द गार्जियन’ के मुताबिक लीच ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि मैं इन खिलाड़ियों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं. अगर विकेट बेहतर है तो यह सिर्फ अपने कौशल के मुताबिक थोड़ा ढलने के बारे में है. मुझे इंग्लैंड में स्पिन गेंदबाजी करने में मजा आता है. विकेट आमतौर पर (साल के इस समय) काफी सूखे होते हैं और निश्चित रूप से इसमें स्पिनरों की भूमिका होगी. भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से हमें पता चलेगा कि हमारा स्तर क्या है.’’
लीच इस श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं ताकि वह एशेज श्रृंखला के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर सकें. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं अब भी नियमित तौर पर अच्छा प्रदर्शन कर टीम में जगह पक्की करने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे यह सुनिश्चित करना कि मेरा खेल अच्छा रहे ताकि मैं लगातार बेहतर प्रदर्शन करू और टीम में जगह बरकरार रखूं.’’
COMMENTS