Advertisement

प्रैक्टिस मैच के दौरान भारतीय गेंदबाज चोटिल, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से OUT

प्रैक्टिस मैच के दौरान भारतीय गेंदबाज चोटिल, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से OUT

"ये खिलाड़ी कम से कम एक महीने तक गेंदबाजी नहीं कर पाएगा और इसके बाद उसका रिहैबिलिटेशन शुरू होने की उम्मीद है."

Updated: July 21, 2021 7:10 PM IST | Edited By: Rajender Gusain

England vs India, Test Series: भारत-इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है, जिससे पहले टीम इंडिया को झटका लगा है. डरहम में भारत के प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच के पहले दिन काउंटी एकादश की ओर से खेलते हुए युवा तेज गेंदबाज आवेश खान चोटिल हो गए. आवेश के बाएं अंगूठे में चोट आई है, जिसके चलते उन्हें मैच से बाहर होने पड़ा. इतना ही नहीं, अब आवेश खान का इंग्लैंड दौरे से आउट होना भी तय है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में इंग्लैंड दौरे पर गए आवेश खान चोट के कारण लंबे समय तक बाहर हो सकते हैं और चार अगस्त से नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज में शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला से पहले भारतीय टीम प्रबंधन के पास कम से कम एक नेट गेंदबाज कम होगा.

बीसीसीआई सूत्र ने कहा, ‘‘इस मैच को तो छोड़ दीजिए आवेश के इस श्रृंखला में भी आगे हिस्सा लेने की संभावना नहीं है. उसके अंगूठे में फ्रेक्चर है. वह कम से कम एक महीने तक गेंदबाजी नहीं कर पाएगा और इसके बाद उसका रिहैबिलिटेशन शुरू होने की उम्मीद है. अगले तीन दिन में स्थिति स्पष्ट होगी.’’

बता दें कि कोविड-19 पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने के बाद काउंटी एकादश के कुछ खिलाड़ियों के अनिवार्य पृथकवास पर जाने के बाद दायें हाथ के तेज गेंदबाज आवेश मेजबान टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.

मंगलवार को पहले दिन लंच के बाद के सत्र में अपने 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आवेश को चोट लगी थी. वह हनुमा विहारी के शॉट को रोक रहे थे. गेंद लगने के बाद वह काफी दर्द में दिख रहे थे और तुरंत उन्हें चिकित्सा मदद की गई और डरहम के यूट्यूब चैनल पर एक कमेंटेटर को कहते हुए सुना गया कि चोट गंभीर हो सकती है.

चौबीस साल के आवेश ने अब तक 26 प्रथम श्रेणी मैचों में 100 विकेट चटकाए हैं और कई लोगों का मानना था कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान उन्हें पदार्पण का मौका मिल सकता था.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement