England vs Pakistan: पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से मात देने के बाद अब इंग्लैंड (England Cricket Team) को मेहमान देश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. बुधवार को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड के स्क्वाड की घोषणा कर दी. कोरोना संक्रमण (Covid-19) से उबरने के बाद कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की इग्लिश टीम में वापसी हुई है.
इंग्लैंड की मुख्य टीम के सभी खिलाड़ी कोविड-19 टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद अपने अनिवार्य क्वारंटीन की अवधि पूरा कर चुके हैं. उनमें से नौ को टी20 सीरीज की टीम में जगह दी गई है. ईसीबी की तरफ से बताया गया कि सभी 16 सदस्यीय टीम व सपोर्ट स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की वापसी के बाद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को अब आराम दिया गया है. तय कार्यक्रम के बाद स्टोक्स चोट के बाद भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना चाहते थे, लेकिन टीम में फैले कोरोना संक्रमण के बाद उन्हें तुरंत लौटकर कप्तानी संभालनी पड़ी.
इंग्लैंड की टी20 टीम में लुईस ग्रेगरी, डेविड मलान, मैट पार्किंसन, साकिब महमूद को जगह दी गई थी. इन्हें अच्छे प्रदर्शन के चलते अब इंग्लैंड की रेगुलर टी20 टीम में भी मौका दिया गया है.
इंग्लैंड का टी20 स्क्वाड
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जेक बॉल, टॉम बैंटन, जोस बटलर, टॉम कुरेन, लुईस ग्रेगरी, क्रिस जॉर्डन, लियाम, लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डेविड मालन, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विले