England vs Pakistan, 1st ODI: पैर में चोट के चलते हरिस सोहेल का वनडे सीरीज में खेल पाना मुश्किल
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आठ जुलाई से शुरू हो रही है।
पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज हारिस सोहेल (Haris Sohail) के पैर में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के गुरुवार को होने वाले पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में खेलने की संभावना नहीं है जबकि बाकी दो मैचों में भी उनका खेलना संदिग्ध है।
दायें पैर में चोट की शिकायत करने वाले सोहेल ने कई अभ्यास सत्र और डर्बीशर में राष्ट्रीय टीम की दो टीमें बनाकर उनके बीच हुए दोनों ही अभ्यास मैचों में हिस्सा नहीं लिया।
पाकिस्तान क्रिकेट के विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि हारिस (Haris Sohail) का एमआरआई स्कैन होना है और वह पहले ही रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। उनके इंग्लैंड के खिलाफ पहले एक दिवसीय के लिए फिट होने की संभावना नहीं लगती।
सूत्र ने कहा, ‘‘उसके पैर में चोट है और पहले वनडे में उसके खेलने की संभावना नहीं है। वह बाकी बचे दो मैचों से भी बाहर हो सकता है।’’
सोहेल (Haris Sohail) अगर गुरुवार को नहीं खेलते हैं तो शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक या बल्लेबाजी आलराउंडरों सौद शकील और आगा सलमान को पदार्पण का मौका मिल सकता है।
COMMENTS