इंग्लैंड और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के बीच 10 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में 100 फीसदी दर्शक शामिल हो सकेंगे।
कोविड महामारी के बढ़ते प्रभाव के बीच सितंबर 2019 के बाद पहली बार ऐसा होगा जब इंग्लैंड में पूरी क्षमता के साथ दर्शकों की मैदान पर वापसी होगी।
लॉर्ड्स में 30000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इससे पहले सरकार ने सीमित संख्या में दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी दी थी। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पिछले महीने एजबस्टन में हुए दूसरे टेस्ट में पहले तीन दिन 17000 दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी मिली थी।
‘WTC Final में अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ खेलना चाहिए था, इरफान पठान ने रिषभ पंत की भी लगाई क्लास
इससे पहले ये फैसला लिया गया था कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 13 जुलाई को बर्मिंघम में होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में 80 फीसदी दर्शकों को शामिल होने की इजाजत होगी।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जुलाई में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। सीरीज का पहला वनडे मैच 8 जुलाई को कार्डिफ और दूसरा 10 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। तीसरा और आखिरी वनडे 13 जुलाई को बर्मिंघम में होगा।
टी20 सीरीज की शुरुआत 16 जुलाई को ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में होगी। दूसरा मैच 18 जुलाई को हेडिंग्ले में और तीसरा मैच 20 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा।