×

निर्णायक टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेल ओली पोप ने कहा- कंधों से बोझ उतर गया

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के मध्यक्रम बल्लेबाज ओली पोप ने 91 रनों की अहम पारी खेली।

ओली पोप (Twitter)

ओली पोप की 91 रनों की संघर्षपूर्ण पारी की मदद से इंग्लैंड टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट के पहले दिन शुरुआती विकेट खोने के बाद पारी को संभाला। मैच के पहले दिन इंग्लैंड टीम ने 122 रन पर चार विकेट खो दिए थे, जिसके बाद पोप ने जोस बटलर के साथ मिलकर पारी को संभाला।

पोप की ये पारी सराहनीय थी क्योंकि अब तक इस सीरीज के दो मैचों की चार पारियों उन्होंने केवल 43 रन (12, 12*,7, 12) बनाए थे। ऐसे में इस अर्धशतकीय पारी ने उन पर बढ़ रहे दबाव को भी कम किया है। दिन का खेल खत्म होने के बाद स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में उन्होंने कहा, “ऐसा लग रहा है कि मेरे कंधों पर से थोड़ा बोझ कम हो गया है।”

अपने दूसरे टेस्ट शतक की ओर बढ़ रहे पोप के कंधों पर इंग्लैंड को एक सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने की जिम्मेदारी है। दूसरे दिन स्टंप तक पोप 142 गेंदो पर 91 रन बनाकर नाबाद थे, वहीं बटलर 120 गेंदो पर 56 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे।

शतक के करीब ओली पोप ने बटलर के साथ मिलकर संभाली इंग्‍लैंड की लड़खड़ाती पारी

पोप ने विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “जिस तरह से जोस खेलता है, अगर वो एक बार सेट हो जाता है तो वो आसान से रन बनाता है।”

कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते प्रभाव के बीच खेले जा रही इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज के लिए पूरी तरह से बायो सिक्योर वेन्यू तैयार किया गया है। हालांकि इसका ये मतलब है कि दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी और स्टाफ मैच खत्म होने तक अपने घर नहीं जा सकते, जिससे पोप थोड़े निराश हैं।

22 साल के खिलाड़ी ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो ऐसे गंभीर माहौल में रहना- बाहर ना जा पाना और अपने परिवार को ना देख पाना चुनौतीपूर्ण है। आपको अपने कमरे में वापस जाना होता है और फिर आप सीधे क्रिकेट पिच पर होते हैं।”

trending this week