वेस्टइंडीज अध्यक्ष एकादश ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर कप्तान जो रूट (87) और बेन स्टोक्स (56) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद इंग्लैंड को दो दिवसीय मैच के पहले दिन पहली पारी में 317 रन पर रोक दिया।
पढ़ें: कोच लैंगर ने ग्लेन मैक्सवेल को 7वें नंबर पर उतारे जाने का किया बचाव
रूट ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 87 गेंदों पर 12 चौके और दो छक्के लगाए जबकि स्टोक्स ने 97 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्का लगाया। इनके अलावा ओपनर रोरी बर्न्स ने 35 रन की पारी खेली।
पढ़ें: डेविड वार्नर शून्य पर लौटे पवेलियन, दूसरी हार पर मजबूर सिल्हट
रूट ने बर्न्स के साथ 72 रन की साझेदारी की जबकि स्टोक्स के साथ मिलकर 69 रन जोड़े। किटन जेनिंग कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
जॉनी बेयरस्टो तीन और मोइन अली 21 रन बनाकर आउट हुए। बेन फोक्स ने 11 रन का योगदान दिया जबकि सैम कर्रन खाता खोलने में विफल रहे। क्रिस वोक्स 22 रन पर नाबाद लौटे वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड 14 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की।
वेस्टइंडीज की ओर से ब्रायन चार्ल्स ने सबसे अधिक पांच जबकि सी होल्डर ने तीन विकेट झटके। अल्जारी जोसफ और रेमन रेफर ने एक-एक विकेट लिया।
संक्षिप्त स्कोर:
इंग्लैंड 317 रन पर ऑलआउट (रूट 87, स्टोक्स 56, चार्ल्स 5/100)।