×

17 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगा इंग्लैंड, जानें कब होंगे मैच

इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि कर दी है। बोर्ड ने इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की है। 20 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर के बीच कराची और लाहौर में सीमित ओवरों की सीरीज खेली जाएगी। बीते साल इंग्लैंड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था।

प्रेस रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान में सात टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेलेगी। ये मुकाबले 20 सितंबर से 2 अक्टूब के बीच कराची और लाहौर में खेले जाएंगे। यह इंग्लैंड का 17 साल में पाकिस्तानी दौरा होगा।’

इसमें आगे कहा गया है, ‘नैशनल स्टेडियम कराची में 20, 22, 23 और 25 सितंबर को मैच खेले जाएंगे इसके बाद लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 28, 30 सितंबर और 2 अक्टूबर को मैच होंगे। सभी मुकाबले पाकिस्तानी समय के मुताबिक शाम को साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे।’

इन टी20 मैचों के बाद तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी होगी। ये सीरीज अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप के बाद खेली जाएगी।

trending this week