Advertisement

टेस्ट मैच के आखिरी दिन हमारा ध्यान भटकाने की कोशिश में थी इंग्लैंड: दीप्ति शर्मा

टेस्ट मैच के आखिरी दिन हमारा ध्यान भटकाने की कोशिश में थी इंग्लैंड: दीप्ति शर्मा

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेला गया एकमात्र टेस्ट मैच तीन दिन में ड्रॉ हुआ।

Updated: June 21, 2021 3:26 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi
भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज दीप्ति शर्मा का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने एकमात्र टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों का ध्यान भटकाने की कोशिश की लेकिन टीम इंडिया अपने लक्ष्य पर अडिग रही।

ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड मैदान पर खेले गए मैच में दीप्ति ने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा था और अपनी टीम को हार के मुंह से निकालने में अहम भूमिका अदा की थी। भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

दीप्ति ने क्रिकइंफो से कहा, "इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने हर गेंद और हर ओवर के बाद ध्यान भटकाने की कोशिश लेकिन मैंने इसे ज्यादा तूल नहीं दिया।"

उन्होंने कहा, "वे लगातार हमारे करीब आ रहे थे और हमारा ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे थे। मैंने स्नेह राणा के साथ हर गेंद के बाद चर्चा की जिससे मैच पर ध्यान केंद्रित कर सकें।"

दीप्ति ने कहा, "जब मैंने पहली पारी में बल्लेबाजी की तो इससे मेरा मनोबल बढ़ा। टेस्ट मैच संयम का खेल है। आपको बल्लेबाजी या गेंदबाजी करते वक्त गुणवत्ता के साथ खेलना पड़ता है।"
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement