Twitterकप्तान रोहित शर्मा के कोरोना पॉजिटिव होने से जहां टीम इंडिया में खलबली मच हुई तो वहीं, अब इंग्लिश टीम में कोराना का मामला आने से एकमात्र टेस्ट पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज बेन फोक्स रविवार को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में जारी तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले फॉक्स शनिवार को तीसरे दिन पीठ में अकड़न के कारण मैदान में नहीं उतरे थे और उनकी जगह फिर जॉनी बेयरस्टो को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालनी पड़ी थी।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक आधिकारिक बयान जारी करके बताया, ”बेन फॉक्स हेडिंग्ले टेस्ट के तीसरे दिन पीठ की अकड़न के कारण विकेट कीपिंग करने में असमर्थ थे। कल शाम को उनका कोविड टेस्ट भी पॉजिटिव आया। इंग्लैंड टीम में उनकी वापसी को लेकर जानकारी कुछ समय में जारी की जाएगी। हालांकि, उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ अगले शुक्रवार यानी 1 जुलाई से एजबेस्टन में खेले वाले टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे।”
ईसीबी ने अपने बयान में आगे बताया कि तीसरे टेस्ट में बाकी के खेल के लिए फॉक्स की जगह सैम बिलिंग्स को टीम में शामिल किया गया है। पिछले एक हफ्ते में कोविड पॉजिटिव पाए गए फोक्स इंग्लैंड के दल के दूसरे खिलाड़ी हैं। बल्लेबाजी कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक पॉजिटिव पाए जाने के बाद अंतिम टेस्ट के लिए टीम के साथ नहीं जुड़ पाए।
गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने चौथे दिन 98 ओवर में 7 विकेट खोकर 299 रन बना लिए हैं और उसकी लीड 268 रनों की हो गई है।