×

बीयर का ग्लास और डेटिंग वेबसाइट टिंडर पर विज्ञापन, ब्रिटेन के इस क्लब को है क्रिकेटरों की तलाश!

इस क्लब ने खिलाड़ियों को आकर्षित करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। उसने बीयर का ग्लास पोस्ट किया है और अपना प्रोफाइल भी रोचक तरीके से लिखा है।

cricket-tinder

क्रिकेट क्लब को खिलाड़ियों की तलाश है. और इसके लिए वह टिंडर पर विज्ञापन पोस्ट कर रही है. इस विज्ञापन की तस्वीर वायरल हो रही है.

नई दिल्ली: एक क्रिकेट क्लब है, जिसे खिलाड़ी नहीं मिल रहे. इसके लिए इसने एक अनोखा तरीका अपनाया. नए खिलाड़ियों को अपने क्लब में शामिल होने का न्योता देने के लिए उसने ऑनलाइन प्लैटफॉर्म टिंडर का सहारा लिया. टिंडर दरअसल एक ऑनलाइन डेटिंग और जियोसोशल ऐप है. अब यह तरीका आजमाया है यूके के सरे के एक क्लब ने. ऐंगलफील्ड ग्रीन क्रिकेट क्लब ने खुद को 36 वर्षीय एक महिला बताते हुए विज्ञापन पोस्ट किया है. प्रोफाइल पिक्चर में उसने बाउंड्री लाइन के पास बीयर का भरा हुआ ग्लास पोस्ट किया है. बैकग्राउंड में क्रिकेट मैच चल रहा है.

‘जॉर्ज, 36, एंगलफील्ड क्रिकेट क्लब के लिए नए खिलाड़ियों की तलाश कर रहा है.’ बायो में आगे लिखा है-“ईमेलl: egcchub@gmail.com. टि्वटर: @Egcc1. इंस्टा: englefieldgreencc.

अब यह तरीका अनोखा है तो लोगों की प्रतिक्रियाएं भी अनोखी ही आनी थीं. लोग भी इस पर खूब मजेदार जवाब दे रहे हैं.

एक फैन ने लिखा, ‘तुम्हारी 36 साल पुरानी टीम पूरी तरह से 30+ पुरुषों की टीम बनेगी. मैं स्लिप में खड़े खिलाड़ियों को देखना चाहूंगा.’

trending this week