खराब फॉर्म से जूझ रहे इयोन मोर्गन को मिला नासिर हुसैन का साथ, बोले- टीम को उनकी जरूरत
इयोन मोर्गन आईपीएल के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए रन बनाने में जूझते नजर आए।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने शनिवार को टीम के कप्तान इयोन मोर्गन को लेकर कहा कि उनके रन बनाने से ज्यादा महत्वपूर्ण है उनका टीम में रहना, क्योंकि उन्होंने यहां अभ्यास मैचों के दौरान अच्छा फॉर्म न होने के कारण खुद को टीम से बाहर रखा।
मॉर्गन का फॉर्म आईपीएल टूर्नामेंट से खराब रहा। फिर भी उन्होंने अपनी टीम को आईपीएल के फाइनल तक पहुंचाया। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच में सस्ते में निपट गए, जिसके कारण केकेआर की टीम 192 रनों का पीछा करते हुए 27 रनों से हार गई।
T20 World Cup 2021 मुकाबले से पहले विराट कोहली ने कहा- बेहद मजबूत टीम है पाकिस्तान
नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने ‘स्काई क्रिकेट’ से कहा, ‘‘ भारत खिताब जीतने के दावेदार है. मैं उन्हें हालांकि प्रबल दावेदार नहीं मानूंगा क्योंकि यह प्रारूप अनिश्चितता वाला है. इस प्रारूप में किसी एक खिलाड़ी की 70 या 80 रन की पारी या महज तीन गेंदों में मैच का रुख पलट सकता है. इसलिए कोई भी नॉकआउट मैच में भारत को परेशान कर सकता है.’’
हुसैन ने हाल के आईसीसी प्रतियोगिताओं के नॉकआउट चरणों में भारत के खराब रिकॉर्ड का भी जिक्र किया. भारत ने अपना आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में एमएस धोनी के नेतृत्व में चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में इंग्लैंड को हराकर हासिल किया था.
रातों रात नहीं ढूंढ सकते हैं हार्दिक पांड्या का विकल्प; गेंदबाजी नहीं करने पर भी टीम में रहेंगे: विराट कोहली
नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने कहा , ‘‘भारत का आईसीसी टूर्नामेंटों में पिछले कुछ वर्षों में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है और यह कुछ ऐसा है जिससे उन्हें निपटना होगा. जब वे नॉकआउट में खेलते है तो भारतीय दर्शकों और प्रशंसकों की उम्मीदों का दबाव और बढ़ जाता है.’’
COMMENTS