इयोन मोर्गन (IANS)अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को विश्व कप जिताने के बाद इयोन मोर्गन अब मूल देश डबलिन के लिए टी20 लीग में खेलेगें। इसे लेकर मोर्गन ने कहा, “पहले यूरो टी20 स्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर मैं काफी उत्साहित हूं और गर्व महसूस कर रहा हूं।”
मार्गन बतौर आइकन खिलाड़ी यूरो टी20 स्लैम लीग में डबलिन चीफ्स के लिए खेलेंगे। इंग्लिश कप्तान के अलावा पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम डबलिन फ्रेंचाइजी के मार्की खिलाड़ी हैं।
डबलिन में पैदा हुए मार्गन इस नई चुनौती को लेकर काफी उत्साहिस हैं। उन्होंने कहा, “आपको केवल उन अंतर्राष्ट्रीय और स्थानीय सितारों के कैलिबर को देखना है जिन्हें इस लीग में खेलने के लिए चुना गया है। ये उत्तरी यूरोप के तीन नए टी20 वेन्यू में होने वाले एक विस्फोटक टूर्नामेंट होगा। ये अविश्वसनीय रूप से प्रतिस्पर्धी होने वाला है और मैं इसका इंतजार नहीं कर सकता।”
विश्व कप जीत के बाद भविष्य पर इयोन मोर्गन ने कहा- अभी सही मानसिकता में नहीं हूं
मार्गन और आजम के अलावा विश्व क्रिकेट के कई बड़े नाम इस टूर्नामेंट से जुड़ेंगे। टी20 स्लैम की टी20 फ्रेंचाइजी में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वाटसन बतौक आइकन खिलाड़ी और दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर बतौर मार्की खिलाड़ी शामिल हुए हैं।
बेलफ़ास्ट टाइटन्स में शाहिद अफरीदी आइकन और जेपी डुमिनी मार्की खिलाड़ी हैं। एडिनबर्ग रॉक्स में मार्टिन गुप्टिल आइकन और क्रिस लिन बतौर मार्की खिलाड़ी शामिल हुए हैं। ग्लासगो जायंट्स में क्रमश: पूर्व कीवी कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम और डेल स्टेन हैं, जबकि रॉटरडैम राइनोज के पास राशिद खान और ल्यूक रॉन्कीं हैं।
CWC 19: विश्व चैंपियन इंग्लैंड ने तोड़ डाले अपने ही ये 10 रिकॉर्ड
गौरतलब है कि पूर्व भारतीय कोच और दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले इस लीग के सलाहकार समिति के सदस्य हैं। इस नई लीग के बारे में कुंबले ने कहा, “दुनिया भर में क्रिकेट का विकास होते देखना उत्साहित करने वाला है और मैं नीदरलैंड्स, आयरलैंड और स्कॉटलैंड की टीमों को एक दूसरे के खिलाफ खेलते देख कर रोमांचित हूं। ये लीग स्थाई खिलाड़ियों के लिए विश्व क्रिकेट के दिग्गजों के साथ खेलने का अच्छा मौका होगी।”