Advertisement

T20 चैंपियन वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ दर्ज की आसान जीत

लॉर्ड्स में खेले गए चैरिटी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में इविन लुईस, थिसारा परेरा ने अर्धशतक जड़े।

T20 चैंपियन वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ दर्ज की आसान जीत
Updated: June 1, 2018 5:29 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

सलामी बल्लेबाज इविन लुईस के तेजतर्रार अर्धशतक तथा लेग स्पिनर सैमुअल बद्री की किफायती गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने लार्ड्स में कल रात खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आईसीसी विश्व इलेवन पर 72 रन की आसान जीत दर्ज की।

वेस्टइंडीज में पिछले साल तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हुए स्टेडियमों के पुननिर्माण के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से खेले गए इस मैच में लुईस ने 26 गेंदों पर पांच छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 58 रन बनाए। उनके अलावा मार्लोन सैमुअल्स ने 43, दिनेश रामदीन ने नाबाद 44 और आंद्रे रसेल ने नाबाद 21 रन का योगदान दिया। जिससे पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने चार विकेट पर 199 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/ed-penalties-bcci-former-chief-n-srinivasan-and-others-over-fema-violations-in-2009-ipl-717380"][/link-to-post]

इसके जवाब में विश्व इलेवन टीम 16.4 ओवर में 127 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से श्रीलंकाई आलराउंडर थिसारा परेरा (37 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 61 रन) ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाए। भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक खाता खोलने में भी नाकाम रहे। बद्री ने तीन ओवर में चार रन देकर दो विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स ने 42 रन देकर तीन और रसेल ने 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

बद्री ने अपने पहले दो ओवरों में दो विकेट लिये जिनमें कार्तिक का विकेट भी शामिल था। रसेल ने भी अपने दो ओवरों में दो विकेट निकाले जिससे स्कोर चार विकेट पर आठ रन हो गया। विश्व इलेवन की टीम इस खराब शुरुआत से आखिर तक नहीं उबर पाई। परेरा के बाद विश्व इलेवन की तरफ से दूसरा बड़ा स्कोर 12 रन था जो शोएब मलिक ने बनाया। टाइमल मिल्स चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। कार्तिक के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी विश्व इलेवन की टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली।

इर्मा और मारिया तूफान के कारण पिछले साल सितंबर में एंगुइला और डोमिनिका में स्टेडियम को नुकसान पहुंचा था। अपनी आखिरी अंतरराष्ट्रीय पारी में 11 रन बनाने वाले विश्व इलेवन के कप्तान शाहिद आफरीदी ने तूफान राहत कोष में अपने फाउंडेशन की तरफ से 20 हजार डालर दान किए। इसके अलावा सभी खिलाड़ियों ने अपनी मैच फीस चैरिटी के लिए दान दी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके अफरीदी को लार्ड्स में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि वह इस सम्मान को ताउम्र याद रखेंगे। आफरीदी ने कहा, ‘‘मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा। यह सब क्रिकेट के मक्का में हुआ है और यह बहुत मायने रखता है। ’’

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement