Exclusive: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में एक साथ खेलते नजर आ सकते हैं सचिन, गांगुली और धोनी
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के अगले सीजन में कुछ बडे़ खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं जिनमें रॉबिन उथप्पा और दिनेश कार्तिक शामिल हैं। हालांकि दिनेश कार्तिक ने अभी रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है लेकिन उनके जल्द ही संन्यास लेने की अटकलें चल रही हैं।
IPL की तर्ज पर दुनियाभर में कई क्रिकेट लीगों का आयोजन होता है लेकिन लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) ने बेहद कम समय में क्रिकेट फैंस के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस लीग की सबसे बड़ी खासियत उन क्रिकेटरों को फिर से मैदान पर लाना है जो क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह चुके हैं। हाल ही में भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आयोजन किया गया जिसे फैंस ने भरपूर प्यार और सपोर्ट दिया। अब ये लीग अगले साल फरवरी के अंत में ओमान और कतर में आयोजित होने वाली है जिसको लेकर लीग के सह-संस्थापक और CEO रमन रहेजा ने Cricketcountry.com/India.com से एक्सक्लूसिव बातचीत की और बताया कि आने वाले समय में कई बड़े खिलाड़ी इस लीग में खेलते नजर आएंगे।
भारत में पहले सीजन की सफलता के बारें में पूछे जाने पर रमन रहेजा ने कहा, "ये हमारा दूसरा सीजन था। पहला सीजन करने के बाद हम थोड़ा तैयार थे। पहला सीजन जब हमने भारत के बाहर ओमान में किया था तो तैयारी उसी हिसाब से हो रही थी। भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट को कराने की बहुत रिक्वेस्ट आ रही थी। बहुत सारे फैंस बोल रहे थे। क्योंकि भारत की आजादी का 75वां साल था। इस खास मौके को मद्देनजर रखते हुए हमने लीग को भारत में कराने का फैसला किया। तो हमें आखिरी के समय तैयारी और प्लान में थोड़ा बदलाव करना पड़ा। हमारे लिए चुनौतियां थोड़ी अलग तरह की रहीं। खिलाड़ी सारे हमारे पहले से ही लॉक थे।"
रमन रहेजा ने बताया कि भारत में लीग के आयोजन के दौरान सबसे बड़ा चैलेंज वेन्यू चुनना रहा। उन्होंने कहा, "भारत में वेन्यू की पहचान करना थोड़ा सा मुश्किल प्रोसेस रहा क्योंकि हम बड़े और छोटे दोनों शहरों में मैच लेकर जाना चाहते थे। इसमें हमे स्थानीय क्रिकेट संघ और बीसीसीआई की ओर से काफी मदद मिली। हमारे लिए सबसे बड़ा चैलेंज बारिश का रहा जिसकी वजह से दिल्ली में 2 मैच रद्द हुए। ये ओवरऑल फ्रैंचाइजी मॉडल काफी सफल रहा। अब हम इस फ्रैंचाइजी मॉडल को भारत में ही करना चाहेंगे क्योंकि यहां हमे बहुत प्यार और सपोर्ट मिला है।"
भारत में खेले गए पहले सीजन के उद्घाटन मैच में BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के खेलने की चर्चा चल रही थी लेकिन आखिरी समय में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। इस बारे में रमन ने कहा, "सौरव गांगुली उस समय बीसीसीआई अध्यक्ष थे। उनकी जो कमिटमेंट थी, उस वजह से वो प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे थे। तब उन्होंने मैच से कुछ दिन पहले ही हमें बोल दिया था कि वो प्रेक्टिस के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं, इसलिए वो मैच में नहीं खेल पाएंगे। लेकिन पहले मैच में वह हमारे साथ रहे और उन्होंने प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन भी किया।"
उन्होंने आगे कहा, "देखिए हमारा जो फॉर्मेट है, हम चाहते हैं कि हमारे साथ लीजेंड (महान) क्रिकेटर जुड़े। चाहें फिर खेल के मैदान में हो या खेल के बाहर। जैसे हमारे कमिश्नर रवि शास्त्री हैं। हम चाहेंगे कि ऐसे एक्सपर्ट और भी हमारे साथ जुड़े।"
सचिन और धोनी की लीग में हो सकती है एंट्री
सचिन तेंदुलकर के अगले सीजन में खेलने को लेकर उन्होंने कहा, "सचिन तेंदुलकर को अपनी लीग से जोड़ने के लिए हमने पहले भी कोशिश की थी। हमारी अगस्त तक उनसे बातचीत चल रही थी लेकिन किसी वजह से उनका हमारी जुड़ना हो नहीं पाया। लेकिन हम कोशिश करते रहेंगे। हमारा एक प्लेयर पर्स है जिसके अंदर हमें कॉम्बिनेशन देखना होता है। हम IPL से अपनी तुलना नहीं कर सकते। एक लिमिटेड पर्स के साथ कमर्शियल डील होती हैं। फ्रैंचाइजी चुनेंगी कि कौन से खिलाड़ी उनके साथ और जुड़ें।"
रमन रहेजा की दिली इच्छा है कि धोनी भी लीजेंड्स लीग से जुड़े और वह इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया, "जहां तक रही धोनी की बात तो मेरी बड़ी पुरानी एक इच्छा है कि धोनी को मैदान में वापस देख सकूं। अभी भी हम उन्हें मैदान में तो देखते ही हैं IPL के समय पर। लेकिन हम चाहेंगे कि वह हमारे (LLC) साथ जुड़ें। जैसे ही धोनी फुल रिटायरमेंट का ऐलान करते हैं तो हम कोशिश करेंगे कि उनको हम लेकर के आ पाएं। उस समय सिचुएशन किस तरह से होती है कि हम सचिन, सौरव या धोनी जैसे बड़े नामों को किस तरह से अपने साथ जोड़ पाएं। ये आज कहना मुश्किल है। लेकिन हमारी पहली ख्वाहिश यही होगी कि हम इन सभी को खेल के मैदान में वापस लेकर आएं। सौरव और सचिन से तो हम बात कर रही रहे हैं अब कोशिश करेंगे की धोनी के फुल रिटायरमेंट का ऐलान करते ही हम उनको अपनी लीग में लेकर आना चाहेंगे।"
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के अगले सीजन की तारीखों का खुलासा करत हुए रमन रहेजा ने कहा, "देखिए क्रिकेट आज की तारीख में दो फॉर्मेट (मॉडल) में खेला जाता है। एक जिसमें खिलाड़ी अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। दूसरा जिसमें खिलाड़ी अपने क्लब का प्रतिनिधित्व करते हैं। हम लोग भी लीजेंड्स क्रिकेट में दोनों ही मॉडल को साथ लेकर चलेंगे। साल में 2 बार हम सीजन का आयोजन करेंगे। एक बार जब खिलाड़ी अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यानी कि वो इंडिया एशिया या वर्ल्ड की टीमें होंगी। दूसरी बार खिलाड़ी अपने क्लब से खेलेंगे। साल में ये दोनों सीजन चलेंगे। हर साल 2 सीजन होंगे और दोनों में गैप होगा। एक सीजन हमारा फरवरी-मार्च (27 फरवरी से 8 मार्च तक) ओमान-कतर में होगा और दूसरा सीजन सितंबर-अक्टूबर के बीच में होगा।"
दिनेश कार्तिक भी जल्द कर सकते हैं बड़ा ऐलान
लीजेंड्स लीग के अगले सीजन में कुछ बडे़ खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं जिनमें रॉबिन उथप्पा और दिनेश कार्तिक शामिल हैं। हालांकि दिनेश कार्तिक ने अभी रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है लेकिन उनके जल्द ही संन्यास लेने की अटकलें चल रही हैं।
रमन रहेजा ने बताया, "एक नहीं बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। कई खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलिया में खेला गया T20 वर्ल्ड कप 2022 आखिरी वर्ल्ड कप था। बहुत सारे खिलाड़ियों से हमारी बातचीत हो रही है। पाइप लाइन हमारी बहुत स्ट्रॉंग हैं। ये एक सेकेंड इनिंग की तरह चलता रहेगा। हमारी कोशिश होगी कि जैसे ही कोई खिलाड़ी संन्यास लेगा तो उसको हम अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेंगे। हमारी कई बड़े खिलाड़ियों से बातचीत चल रही है। इसके लिए थोड़ा सा सब्र करना पड़ेगा। कई बड़े नाम हमारे साथ जुड़ने वाले हैं।"
उन्होंने कहा, "बिल्कुल दिनेश कार्तिक हमारे प्लान में हैं। अभी रॉबिन उथप्पा हमारे साथ जुड़े हैं। दिनेश कार्तिक ने अभी रिटायरमेंट नहीं लिया है लेकिन जैसे ही वो ऐलान करेंगे तो मुझे उम्मीद है कि हम उन्हें अपने साथ जोड़ने में कामयाब हो पाएंगे। हमारी पाइप लाइन में ये सभी खिलाड़ी हैं। यही हमारा मॉडल है। जब खिलाड़ी रिटायरमेंट की तरफ जाएं तो उनके लिए लीजेंड्स लीग क्रिकेट के रुप में सेकेंड इनिंग उपलब्ध हो।"
Also Read
- कोहली ने जड़ा 46वां शतक, पोंटिंग के साथ महेला को भी पछाड़ा, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
- विराट की सचिन से तुलना पर भड़के गंभीर, बोले- पुराने समय में रन बनाना मुश्किल था
- कोहली की पारी के सचिन तेंदुलकर भी हुए फैन, सोशल मीडिया पर भी छाए विराट
- कोहली ने सचिन तेंदुलकर छोड़ा पीछे, जानिए विराट के शतक की बड़ी बातें
- कोहली ने सचिन तेंदुलकर छोड़ा पीछे, जानिए विराट के शतक की बड़ी बातें
COMMENTS