×

Fabian Allen Dance: डेविड वार्नर का विकेट निकालने के बाद मैदान पर ही नाचने लगे फेबियन एलन, डालें एक नजर

पंजाब किंग्‍स को मैच में नौ विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी.

पंजाब किंग्‍स (PBKSvSRH) के गेंदबाज फेबियन एलन (Fabian Allen) इस वक्‍त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उनकी टीम को सनराइजर्स हैदराबाद (Punjab Kings vs Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मैच में (IPL 2021) नौ विकेट से करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी लेकिन इसके बावजूद पंजाब के गेंदबाााज जफेबियन एलन का डांस इस वक्‍त सोशल मीडियो पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

जी हां, फेबियन एलन (Fabian Allen) ने मैच में डेविड वार्नर का विकेट चटकाने के बाद मैदान पर ही बड़ा रोचक डांस किया जिसे फैन्‍स इस वक्‍त काफी पसंद कर रहे हैं. मैच में पंजाब की टीम वार्नर के रूप में इकलौता यही विकेट निकाला पाई थी.

37 रन बनाकर खेल रहे डेविड वार्नर आउट होने तक जोनी बेयरस्‍टो के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी बना चुके थे. इसी बीच वार्नर ने फेबियन एलन (Fabian Allen) की गेंद पर एक बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया. गेंद बल्‍ले पर ठीक से नहीं आई और मिडविकेट की दिशा में बाउंड्री लाइन के पास गई. वहां मौजूदा मयंक अग्रवाल ने कोई गलती नहीं की और वार्नर का आसान कैच पकड़कर उन्‍हें चलता किया.

इस विकेट को मिलने के बाद फेबियन एलन (Fabian Allen) ने जश्‍न मानते हुए मैदान पर ही डांस किया जो इस वक्‍त काफी वायरल हो रहा है. मैच में पंजाब की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया. केएल राहुल की कप्‍तानी वाली टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. आखिरी ओवर में पंजाब किंग्‍स 120 रन पर ऑलआउट हो गई. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान हैदराबाद (PBKSvSRH) ने कोई गलती नहीं की. धैर्य दिखाते हुए जोनी बेयरस्‍टो और डेविड वार्नर ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई. बेयरस्‍टो ने 56 गेंदों पर 63 रन बनाए और टीम की जीत सुनिश्चित की.

trending this week