×

सेमीफाइनल में भारत की हार से फैन को पड़ा दिल का दौरा, हुई मौत

भारत की हार से सदमे में आए दो प्रशंसकों की बुधवार को मौत हो गई। पहला मामला बिहार के किशनगंज जिले का है।

indian fans during Icc world cup semifinal

indian fans during Icc world cup semifinal

आईसीसी विश्व कप-2019 में शानदार खेल दिखाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। भारत को न्यूजीलैंड ने रिजर्व डे में शानदार गेंदबाजी के दमपर 221 रन पर ऑलआउट कर 18 रन से जीत हासिल की थी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रन बनाए थे।

भारत की हार से सदमे में आए दो प्रशंसकों की बुधवार को मौत हो गई। पहला मामला बिहार के किशनगंज जिले का है। मैच के दौरान अशोक पासवान (49) नामक प्रशंसक को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पढ़ें:- ‘धोनी ने विश्व कप में दिखाया, उनमें अभी काफी क्रिकेट बचा है’

परिवार के सूत्रों के अनुसार, जब भारतीय बल्लेबाज रन बना रहे थे तो अशोक बाहर पटाखे फोड़ रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्हें भारत के हारने की खबर मिली तो उनको दिल का दौरा पड़ गया।

दूसरा मामला पश्चिम बंगाल के हूगली जिले का है, जहां साइकिल दुकानदार श्रीकांता मैटी (33) की मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

पढ़ें:- पाक मंत्री ने भारत की हार पर धोनी को लेकर की अपमानजनक टिप्‍पणी

प्राप्त खबरों के अनुसार, महेंद्र सिंह धोनी के आउट होते ही श्रीकांता अपनी दुकान में गिर पड़े। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

trending this week