×

केपटाउन टी20 में शॉट चयन में बल्लेबाजों को चालाकी दिखानी होगी: फरहान बेहारदीन

दक्षिण अफ्रीका केपटाउन में भारत के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेलेगी।

फरहान बेहारदीन © Getty Images

दक्षिण अफ्रीका के फरहान बेहारदीन का मानना है कि कल यहां होने वाले सीरीज के निर्णायक तीसरे ट्वेंटी20 मैच में उनके बल्लेबाजों को शॉट चयन में स्मार्ट होना पड़ेगा क्योंकि न्यूलैंड्स के बड़े मैदान में गगनचुंबी हिट लगाना इतना आसान नहीं होगा। भरत ने न्यूलैंड्स में टी20 क्रिकेट कभी नहीं खेला है और दक्षिण अफ्रीका का भी यहां अच्छा रिकार्ड नहीं है लेकिन वे परिस्थितियों से वाकिफ हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/india-vs-south-africa-3rd-t20i-preview-and-likely-xis-visitors-will-look-to-end-the-tour-with-victory-688194″][/link-to-post]

बेहारडिन ने कहा, ‘‘सेंचुरियन में हाईवेल्ड में गेंद ऊंची जाती है और आसानी से छक्के के लिए जा सकती है। लेकिन यहां हमें थोड़ा चतुर होना होगा क्योंकि गेंद इतनी दूर तक नहीं जा सकती है। शायद हमें थोड़ा स्मार्ट होकर शॉट खेलना होगा। शायद दो रन भी काफी अहम बन जाएं। न्यूलैंड्स की पिच में पिछले दो सालों में इतना ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। ये अच्छी है, हाईवेल्ड में जो शॉट छक्के के लिए गए थे, वो यहां बाउंड्री पर कैच हो सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार हम यहां खेले थे तो हमने 170 रन बनाए थे और श्रीलंका ने इस लक्ष्य का पीछा कर लिया था। हमने कुछ कैच छोड़ दिये थे और हवा भी थोड़ी तेज थी। मुझे लगता हैकि 160 से 180 रन तक का स्कोर यहां आदर्श होगा। गेंद थोड़ी स्विंग हो सकती है क्योंकि यह मैच यहां के समयानुसार शाम छह बजे शुरू होगा।’’

trending this week