×

FICA की बॉल टैंपरिंग मामलों से बचने के लिए जागरुकता कार्यक्रम की अपील

इस वर्ष मार्च में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वॉर्नर को एक वर्ष के लिए जबकि कैमरून बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगाया था।

Tony Irish © Getty Images (file image)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के महासंघ (फिका) के प्रमुख टोनी आयरिश ने गेंद से छेड़खानी जैसे मसलों से बचने के लिए जागरुकता कार्यक्रम शुरू करने की अपील की।

मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़खानी मामले में ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और बल्लेबाज कैमरून बेनक्रॉफ्ट पर प्रतिबंध लगाया गया था।

आयरिश ने कहा, ‘कड़ी सजा ठीक है लेकिन सजा से बचाव बेहतर होता है। हमें वैश्विक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने चाहिए। हमने आईसीसी समेत अन्य वैश्विक संस्थानों के साथ मिलकर काम करने की पेशकश की है।’

इस वर्ष मार्च में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वार्नर को एक वर्ष के लिए जबकि कैमरून बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगाया था। ये तीनों खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ मामले में दोषी पाए गए थे।

साउथ अफ्रीका दौरे पर गेंद से छेड़खानी के बाद एक साल का बैन झेलने वाले डेविड वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ का बैन समय से पहले भी खत्म हो सकता है। खबरों के मुताबिक ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिशन लगातार स्टीवन स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर लगा बैन जल्द खत्म करने की मांग कर रही है।

(इनपुट-एजेंसी)

trending this week