Advertisement

एक साल बाद टेस्ट टीम में लौटे क्रिस वोक्स ने कहा- इंतजार करना सही रहा

भारत के खिलाफ द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन क्रिस वोक्स ने चार विकेट लिए।

एक साल बाद टेस्ट टीम में लौटे क्रिस वोक्स ने कहा- इंतजार करना सही रहा
Updated: September 3, 2021 4:01 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

करीब एक साल तक टेस्ट क्रिकेट से दूर रहने के बाद भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से वापसी करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने कहा है कि मैदान पर वापस आना उनके लिए सुखद है।

वोक्स ने भारत के खिलाफ द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन चार विकेट लिए और टीम इंडिया की पहली पारी 191 रन पर समेटने में अहम भूमिका अदा की।

डेली मेल के लिए कॉलम में वोक्स कहा, "मैं क्रिकेट दोबारा खेलने के लिए बैचेन था और वापस आना सुखद है। ऐसा महसूस हो रहा है कि लंबे समय बाद वापसी कर रहा हूं लेकिन इंतजार करना सही रहा। दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो मेरी तरह ही पिछले 18 महीनों से परेशानी से जूझ रहे हैं। पिछले साल मैंने कुछ मिस किया। लेकिन यह अच्छा है कि जो मैं दिखाना चाहता था उसे दिखाया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।"

वोक्स ने कहा, "मुझे काफी खुशी है कि हमने उन्हें सस्ते में आउट किया लेकिन हमें अपने तीन विकेट नहीं गंवाने थे जिसमें जोए रूट का विकेट शामिल है जो फॉर्म में चल रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे अभी भी लगता है कि हम अच्छी बल्लेबाजी करेंगे और बेहतर बढ़त हासिल करेंगे तथा टीम इंडिया पर दबाव डालेंगे। दूसरा दिन काफी बड़ा होने वाला है। सुबह का सेशन महत्वपूर्ण रहेगा।"

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement