इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को बड़ा नुकसान हुआ है। ब्रॉड के सह-मालिकाना हक वाले एक पब में आग लग गई है। इंग्लैंड के अखबार mirror.co.uk के मुताबिक अपर ब्रॉटन, ईस्ट मिडलैंड्स को आग से नुकसान पहुंचा है। ब्रॉड और और उनके पूर्व साथी खिलाड़ी हैरी गर्नी के मालिकाना हक वाले ‘टैप ऐंड रन पब’ की छत को शनिवार रात लगी आग से काफी नुकसान पहुंचा है। खबर के मुताबिक आठ आग बुझाने वाली गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
रिपोर्ट में कहा गया, ‘अपर ब्रॉटन स्थित द टैप ऐंड रन पब, जिसे द कैट ऐंड विकेट्स पब कंपनी चलाती है, जिसे ब्रॉड ने साल 2016 में इंग्लैंड और नॉटिनगमशर के उनके पूर्व साथी खिलाड़ी हैरी गर्नी के साथ मिलकर खोला था, में आग लग गई। आग की पहली खबर शनिवार सुबह 3:22 पर मिली। यह आग पब की पहली मंजिल और छत पर लगी।
खबरों के मुताबिक किसी को चोट नहीं लगी है लेकिन छत और पहली मंजिल को काफी नुकसान पहुंचा है। नॉटिनगमशर फायर ऐंड रेस्क्यू के स्टेशन मैनेजर जोनाथन विलसन ने खबरों के मुताबिक कहा, ‘हम आग लगने वाली बिल्डिंग तक पहुंच गए थे और हमने आठ आग बुझाने वाली गाड़ियां और सीढ़ियां वहां पहुंचा दी थीं।’