Advertisement

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले पांच श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने सालाना कॉन्ट्रेक्ट पर साइन करने से इनकार किया

भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीमों के बीच 13 जुलाई से तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है।

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले पांच श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने सालाना कॉन्ट्रेक्ट पर साइन करने से इनकार किया
Updated: July 3, 2021 9:46 AM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड और उसके खिलाड़ियों के बीच सालाना कॉन्ट्रेक्ट को लेकर चल रहा विवाद अब भी जारी है। इस मामले में अब पांच श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज से पहले दौरे के कॉन्ट्रेक्ट पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया।

श्रीलंकाई खिलाड़ी इस समय बिना कॉन्ट्रेक्ट के इंग्लैंड में खेल रहे हैं क्योंकि उनके ब्रिटेन जाने से पहले बोर्ड के साथ समझौता नहीं हो सका था।

विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा, एशेन बंडारा और कासुन राजिता ब्रिटेन गयी टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उन 24 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें राष्ट्रीय अनुबंध की पेशकश की गयी। इन खिलाड़ियों को 25 जून से शुरू हुए शिविर से बाहर रखा गया।

श्रीलंका बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले डि सिल्वा ने ‘डेली एफटी’ से कहा, ‘‘जब तक सालाना कॉन्ट्रेक्ट का मुद्दा निपट नहीं जाता और अगर वे भारत के खिलाफ सीरीज के लिये उपलब्ध हो पायेंगे तो उन्हें दौरे के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने को कहा गया ताकि वे जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में जा सकें। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन वे दौरे के कॉन्ट्रेक्ट पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे थे इसलिये उन्हें शिविर से बाहर रखा गया। वे दाम्बुला या कोलंबो में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में अन्य के साथ नहीं जुड़े। ’’

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement