श्रीलंका क्रिकेट के नए डॉयरेक्टर बने पूर्व दिग्गज टॉम मूडी
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मूडी को तीन साल के लिए टीम के डॉयरेक्टर पद पर नियुक्त किया है।
श्रीलंका क्रिकेट ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी को टीम का नया डॉयरेक्टर नियुक्त किया है। क्रिकबज के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट की तकनीकी सलाहकार समिति की सिफारिशों के आधार पर मूडी को क्रिकेट के निदेशक के रूप में नामित किया गया था।
पूर्व दिग्गज मूडी का कार्यकाल तीन साल का होगा और उनके कॉन्ट्रेक्ट के अनुसार, वो एक सलाहकार के रूप में कार्य करेंगे।
एसएलसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, मूडी की नई भूमिका में घरेलू टूर्नामेंट स्ट्रक्चर, प्लेयर वेलफेयर, एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट, कोचिंग एंड सपोर्ट स्टाफ स्ट्रक्चर और हाई परफॉर्मेंस एंड डेटा एनालिटिक्स पर केंद्रित फ्यूचर टूर प्रोग्राम का विश्लेषण शामिल होगा।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई और वॉर्सेस्टरशायर ऑलराउंडर पहले दो सालों के लिए श्रीलंका के कोच के रूप में काम किया था। मूडी ने आईपीएल टीम सनराइजर्स क्रिकेट के निदेशक और पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच के रूप में भी काम कर चुके हैं।
COMMENTS