×

ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर ऐड्रू सायमंड्स का कार दुर्घटना में निधन

ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर ऐड्रू सायमंड्स का कार दुर्घटना में निधन में हो गया है। वह 46 साल के थे।

andrew symonds

दो बार के वर्ल्ड कप विजेता ऐंड्रू साइमंड्स का कार दुर्घटना में निधन हो गया है। शनिवार रात को इस दिग्गज ऑलराउंडर का निधन हुआ।

सायमंड्स अपनी कार में अकेले सवार थे। उनके गृहराज्य क्वींसलैंड में टाउन्सविले में अपने घर के करीब ही उनका ऐक्सीडेंट हुआ। वह 46 साल के थे।

पुलिस ने बयान जारी कर कहा, ‘शुरुआती जानकारी से पता चला है कि देर रात करीब 11 बजे वह हार्वी रेंड रोज पर कार चला रहे थे।वह एलिस रिवर ब्रिज पर थे जब उनकी कार पुल से उतर गई। बाकी जांच की जा रही है।’

trending this week