Advertisement

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने फैंस से कप्तान स्टीव स्मिथ का समर्थन करने की अपील की

कोविड-19 संक्रमित शख्स के संपर्क में आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस सिडनी में अपने घर पर आइसोलेश में हैं।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने फैंस से कप्तान स्टीव स्मिथ का समर्थन करने की अपील की
Updated: December 19, 2021 12:41 PM IST | Edited By: India.com Staff

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स (Chris Rogers) ने फैंस से इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज मैच के लिए कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की जगह टीम की कमान संभालने के बाद स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का समर्थन करने का आग्रह किया है। कमिंस कोविड संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद से एडिलेड टेस्ट से बाहर हैं। कमिंस की गैरमौजूदगी में टीम के उप कप्तान स्टीव स्मिथ ने टीम का नेतृत्व कप्तानी के तौर पर संभाला है।

32 साल के स्मिथ 2018 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गेंद से छेड़छाड़ मामले में उनकी कप्तानी छीन ली गई थी और एक साल के लिए किसी भी प्रकार का क्रिकेट खेलने के लिए उनपर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

हालांकि, स्मिथ ने एडिलेड टेस्ट में टीम का नेतृत्व बखूबी के साथ निभाया। टीम के बल्लेबाजों के साथ गेंदबाज भी अपना प्रदर्शन दिखाने में पीछे नहीं हटे।

रोजर्स को लगा कि स्मिथ को जनता की सहानुभूति की जरूरत है। 44 साल के रोजर्स ने रविवार को कहा कि वो समझते हैं कि कुछ लोगों को लगा होगा कि पूर्व में एक विवाद में फंसे क्रिकेटर के ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करने में समस्या होगी, लेकिन उन्होंने कहा कि स्मिथ को टीम का नेतृत्व करने में कोई समस्या नहीं हुई है, साथ ही उन्होंने बखूबी अपना प्रदर्शन निभाया है।

रोजर्स ने रविवार को सेन 1170 ब्रेकफास्ट पर कहा "मुझे लगता है कि हर किसी को दूसरा मौका मिलना चाहिए, हम सभी ने गलतियां की हैं और आप उनसे सीखते हैं। उन्होंने बेहतर से अपनी पारी को खेला और 93 रन के साथ शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि , वे अपने शतक से चूक गए थे।"

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement