Advertisement

पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने इंग्लिश गेंदबाजों जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड की रणनीति पर सवाल उठाए

पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने इंग्लिश गेंदबाजों जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड की रणनीति पर सवाल उठाए

एडिलेड में खेले जा रहे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लिश गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रोकने में असफल रहे।

Updated: December 18, 2021 1:20 PM IST | Edited By: India.com Staff
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे एशेज टेस्ट की पहली पारी के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों की आलोचना की है। उन्होंने सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad)  की रणनीति पर सवाल उठाए।

पॉन्टिंग ने कहा कि इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज क्रीज पर अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए, जिससे उनके लिए विकेट लेने के अवसर कम हो गए। पॉन्टिंग ने कहा कि इंग्लैंड ने बिना किसी योजना के गेंदबाजी क्रम जारी रखा जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज विशाल स्कोर खड़ा करने में पीछे नहीं हटे।

पॉन्टिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू को बताया, "स्टोक्स ने पहले दिन बल्लेबाजों को शार्ट बॉल फेंकी, जिससे वे कामयाब नहीं हुए। हालांकि दूसरे दिन उन्होंने अपनी लाइन और लेंथ को बदला जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए।"

पॉन्टिंग ने आगे कहा, "ठीक है, जब आप दुनिया के शीर्ष तीन बल्लेबाजों में से दो को गेंदबाजी कर रहे हैं, तो बल्लेबाज कोई गलती नहीं करेंगे। आपको उन्हें आउट करने और गेंदबाजी को बदलने का नया तरीका खोजना होगा।"

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम को बैक-ऑफ-ए-लेंथ या बेहद छोटी डिलीवरी के साथ गेंदबाजी करने की कोशिश की जिसमें, सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (95), मार्नस लाबुस्चागने (103), स्टैंड-इन कप्तान स्टीव स्मिथ (93) ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, एलेक्स कैरी (51) ने भी गेंदबाजों के लय को तोड़ते हुए शानदार अर्धशतक लगाते हुए अपनी पारी को समाप्त किया।

पॉन्टिंग ने महसूस किया कि इंग्लैंड गेंदबाजों को गेंद स्विंग कराने के लिए पूरी लेंथ का इस्तेमाल करना चाहिए था। उन्हें यकीन नहीं था कि कप्तान रूट एंडरसन और ब्रॉड को शॉर्ट गेंदबाजी करने का निर्देश दे रहे थे।
Advertisement
Advertisement