इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कोलिंगवुड 2018 काउंटी क्रिकेट सीजन के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। इसकी घोषणा कोलिंगवुड के क्लब डरहम ने की।
42 वर्षीय कोलिंगवुड अपना आखिरी मैच काउंटी चैंपियनशिप में डरहम के लिए मिडिलसेक्स के खिलाफ 24 सितंबर को खेलेंगे। इस मैच के साथ ही कोलिंगवुड अपने 26 साल पहले शुरू किए गए घरेलू क्रिकेट को विराम देंगे।
कोलिंगवुड ने डरहम के लिए 23 साल तक खेला। उन्होंने 304 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 16,891 रन बनाए। इस दौरान इस पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ने 164 विकेट भी अपने नाम किए।
इस ऑलराउंडर ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को 2010 में आईसीसी वर्ल्ड टी-20 खिताब दिलाया था। कोलिंगुवड इंग्लैंड के पहले ऐसे कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में उनकी टीम ने आईसीसी का कोई बड़ा टूर्नामेंट अपने नाम किया हो।
उन्होंने 68 टेस्ट और 197 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। कोलिंगवुड ने 36 टी-20 इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के लिए खेले हैं। डरहम के इस खिलाड़ी ने 1996 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था। लिस्ट ए के 428 मैचों में कोलिंगवुड ने 11, 240 रन बनाए िजिसमें 273 विकेट शामिल थे।
भावनात्मक फैसला रहा
कोलिंगवुड ने एक बयान में कहा, ‘ मौजूदा सीजन के बाद काफी सोच-विचार कर मैंने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। ये एक भावनात्मक फैसला है। मुझे पता था कि एक न एक दिन ये समय जरूर आएगा। मैंने डरहम और इंग्लैंड के लिए खेलते हुए बहुत कुछ हासिल किया है। कल्पना से परे मुझे क्रिकेट ने बहुत कुछ दिया है। डरहम काउंटी क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है। मैं भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हूं।’