×

तो क्या बॉल टैंपरिंग से ऑस्ट्रेलिया ने बनाई बढ़त? पैट कमिंस की टीम पर लगा बड़ा आरोप!

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया ने बॉल टैंपरिंग की है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति बहुत अच्छी है. दी ओवल में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाने के बाद भारतीय बल्लेबाजी को करारे झटके दिए. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 163 और स्टीव स्मिथ ने 121 रन की पारी खेली. विकेट शुरुआत में गेंदबाजी के लिए अच्छा माना जा रहा था. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए कमाल की बल्लेबाजी की. भारतीय गेंदबाज मैच में लंबे वक्त तक अपनी सही लाइन और लेंथ हासिल नहीं कर पाएं.

भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो अभी तक सिर्फ रविंद्र जडेजा ही 30 से अधिक का स्कोर बना पाए हैं. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली खुलकर नहीं खेल पाए हैं.

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर बॉल टैंपरिंग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 18वें ओवर में बॉल के साथ छेड़छाड़ की गई जिसके बाद विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा आउट हुए.

पाकिस्तानी खेल पत्रकार फरीद खान, ने एक ट्वीट अपलोड लिखा है, ‘पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज बासिल ने आरोप लगाया है कि भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान ऑस्ट्रेलियाी गेंदबाजों ने बॉल के साथ छेड़छाड़ की. उन्होंने कहा कि भारतीय पारी का 16वां, 17वां और 18वां ओवर इस बात का पक्का सबूत है कि गेंद के साथ छेड़छाड़ की गई है. चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली का आउट होना इस बात का सबूत है कि गेंद के साथ छेड़छाड़ की गई.’

ध्यान देने की बात यह है कि मैच के 18वें ओवर में अंपायर्स ने गेंद बदलने का फैसला किया था क्योंकि उन्हें लगा था कि इसकी शेप बिगड़ गई है. दो गेंद बाद मिशेल स्टार्क ने अतिरिक्त उछाल से कोहली को आउट किया. हालांकि फैंस का मानना है कि ऐसा कुछ नहीं है और बासिल फेक खबर फैला रहे हैं.

trending this week