indian team @Twitterनई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को टी20 इंटरनैशनल सीरीज में 2-1 के अंतर से हराया। टीम इंडिया ने इस सीरीज में गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। भुवनेश्वर कुमार और सूर्यकुमार यादव ने सबसे कमाल का खेल दिखाया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने काफी प्रयोग भी किए। इस साल टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है और उससे पहले भारतीय टीम तमाम तरह के कॉम्बिनेशन आजमा रही है। ऋषभ पंत को सलामी बल्लेबाज के तौर आजमाया और इसके साथ ही प्लेइंग इलेवन में चार-पांच बदलाव किए।
हालांकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ भारतीय टीम के इस तरह के प्रयोग से प्रभावित नहीं हैं।
लतीफ ने कहा, ‘आप ऋषभ पंत से ओपनिंग करवा रहे हो लेकिन वह लोअर ऑर्डर में खतरनाक खिलाड़ी है। पावरप्ले में तो कोई भी खेल सकता है। टॉप 10 रैंक में से
9 बल्लेबाज ओपनर हैं। मैच होता है नीचे से। अगर श्रेयस अय्यर लोअर ऑर्डर में 28 रन बना रहा है तो टॉप में जाकर 30 रन बनाने से बेहतर है।’
अपने यूट्यूब चैनल ‘कॉट बिहाइंड’ में लतीफ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत ने ज्यादा ही रणनीतिक बदलाव किए। जिस फॉर्म से वे खेल रहे थे उन्हें सीरीज 3-0 से जीतनी चाहिए थी। जब सीरीज पर आपकी इस तरह की पकड़ हो तो आपको उसे हाथ से जाने नहीं देना चाहिए। यह खूबी ऑस्ट्रेलिया में है।’
अपनी प्लेइंग इलेवन में लगातार बदलाव करने के भारतीय रणनीति पर लतीफ ने कहा, ‘अपनी टीम खराब कर रहे हैं ये। ऐसा नहीं होता कि आप रोहित शर्मा या केएल राहुल पर किसी खिलाड़ी को तरजीह दे दें। टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली पर निर्भर है। कभी एक खिलाड़ी फॉर्म में नहीं होता। जब ये खिलाड़ी फॉर्म में न हों तो आप दूसरों को जिम्मेदारी दो। अब कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा है। अब अगर टीम हार जाती है तो जिम्मेदारी कोहली या रोहित की होगी।’