पूर्व पाक कप्तान सलमान बट ने आईपीएल 2022 के ग्रुप फॉर्मेट की आलोचना की
बीसीसीआई (BCCI) ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के नए फॉर्मेट की घोषणा की।
बीसीसीआई (BCCI) ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के नए फॉर्मेट की घोषणा की, जिसमें हिस्सा लेने वाली दस टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। हर टीम अपने ग्रुप की बाकी चार टीमों के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी।इससे पहले टूर्नामेंट के 2011 सीजन के दौरान भी इसी तरह के फॉर्मेट का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें दस फ्रेंचाइजी ने भी हिस्सा लिया था। हालांकि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट (Salman Butt) को ये फॉर्मेट पसंद नहीं आया है।बट ने जोर देकर कहा कि वो कभी भी लीग में ग्रुप फॉर्मेट के प्रशंसक नहीं रहे हैं, उन्होंने कहा कि "एकल लीग फॉर्मेट" बेहतर है। अपने आधिकारिक YouTube चैनल पर उन्होंने कहा, "मैं एक एकल लीग फॉर्मेट चाहूंगा। हर कोई एक बार सभी को खेलता है। मैं कभी भी दो या तीन ग्रुप के फॉर्मेट का प्रशंसक नहीं रहा। हालांकि, ज्यादा संख्या में टीमें हैं, तो देखते हैं कि ये कैसा रहता है।"आईपीएल का पूरा 15वां सीजन 26 मार्च से पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र में बायो सिक्योर बबल में खेला जाएगा। मुंबई शहर और उसके आसपास के तीन स्टेडियमों में 55 मैचों का आयोजन होगा, जबकि पुणे बाकी 15 लीग खेलों की मेजबानी करेगा। यानी लीग की 10 फ्रेंचाइजी के लिए हवाई यात्रा की जरूरत नहीं होगी।बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आईपीएल संचालन परिषद की बैठक के एक दिन बाद एक बयान में कहा, "प्लेऑफ मैचों के लिए स्थान बाद में तय किया जाएगा।" उन्होंने कहा कि गवर्निंग काउंसिल ने हवाई यात्रा को "COVID-19 संक्रमण के प्रसार के लिए एक बड़ा खतरा" माना।पूरे 2020 सीजन और पिछले साल की प्रतियोगिता का दूसरा भाग भारत में कोविड -19 संख्या में वृद्धि के बाद संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था।
Also Read
- गेल के सिक्स से टूट गई थी नाक, पर महिला फैन के जवाब ने दिल जीत लिया
- पाकिस्तान के गेंदबाज आसिफ आफरीदी के खिलाफ बड़ा एक्शन, दो साल के लिए बैन लगाया गया
- बैकफुट पर आया पाकिस्तान, पूर्व क्रिकेटर ने कहा- दुबई में हो एशिया कप का आयोजन
- VIDEO: बाबर आजम का ये शॉट देख हैरान रह गए पाकिस्तानी, PCB ने बता दिया नया 360 डिग्री बल्लेबाज
- एशिया कप की मेजबानी छिनने से बौखलाया पाकिस्तान, जारी किया बड़ा बयान
COMMENTS