भारतीय कप्तान के पूर्व विराट कोहली की खराब फॉर्म पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने सवाल उठाया है।
कोहली ने बीते करीब तीन साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है। इंग्लैंड के दौरे से पहले कोहली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 इंटरनैशनल सीरीज के लिए आराम दिया गया है। आईपीएल के बाद कोहली और रोहित समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को बोर्ड ने आराम देने का फैसला किया।
शाहिद अफरीदी ने सवाल उठाया है कि क्या कोहली उसे मोटिवेशन के साथ खेल रहे हैं जिस तरह वह अपने करियर के चरम पर खेल रहे थे। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने सवाल उठाया कि क्या कोहली दोबारा नंबर वन बनना चाहते हैं या फिर जो कुछ उन्होंने हासिल किया है उससे वह खुश हैं।
कोहली ने बीते साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद सिलेक्टर्स ने उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटाया और फिर टेस्ट कप्तानी भी उनके हाथ से चली गई। कोहली अब इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में वापसी करेंगे। भारत को 1 जुलाई से 5 जुलाई तक वहां टेस्ट मैच खेलना है।
अफरीदी ने पाकिस्तानी समाचार चैनल समां टीवी से कहा, ‘क्रिकेट में आपका रवैया सबसे ज्यादा मायने रखता है। मैं सबसे ज्यादा इसी के बारे में बात करता हूं। क्या खेल के प्रति आपका समर्पण है अथवा नहीं? अपने करियर की शुरुआत में कोहली दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज बनना चाहते थे, क्या वह अब भी इसी प्रेरणा के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं? यह बड़ा सवाल है।’
अफरीदी ने कहा, ‘उनके पास क्लास है। लेकिन क्या वह दोबारा नंबर वन बनना चाहते हैं? और क्या उन्हें लगता है कि उन्होंने जीवन में सब कुछ हासिल कर लिया है। अब बस रिलैक्स करो और टाइम पास करो? यह सब एटिट्यूड की बात है।’