Samaa Sports
Shahid Afridi fined for overspeeding: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को उनकी रफ्तार ने पुलिस की गिरफ्त में पहुंचा दिया। स्पिन गेंदबाजी के लिए मशहूर रहे शाहिद को ओवरस्पीड के कारण पुलिस ने पकड़ लिया और फिर जुर्माना देने के बाद छोड़ा। शाहिद को पुलिस ने उस वक्त पकड़ा जब वह लाहौर से कराची जा रहे थे। इस दौरान जब उनकी गाड़ी ने तय रफ्तार को पार कर लिया तो पुलिस ने उनकी गाड़ी रोक उनसे 1500 रुपये जुर्माना वसूल किया। यही नहीं, पुलिसवालों ने अफरीदी के साथ फोटो भी क्लिक कराई।
शाहिद अफरीदी ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “नेशनल हाइवे एंड मोटरवे के विनम्र स्टॉफ के साथ बातचीत कर अच्छा लगा। वे प्रोफेशनल पेश आए। आप सभी से मेरा सुझाव है हमारे पास बेहद अच्छे हाइवे हैं और उन पर कम से कम 120kph की रफ्तार होनी चाहिए।”
शाहिद अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे मशहूर क्रिकेटरों में से एक हैं। अफरीदी ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन अक्सर क्रिकेट से जुड़े कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए नजर आते हैं। शाहिद ने करीब 20 साल क्रिकेट खेला और इस दौरान 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 T20I में क्रमश: 1716, 8064 और 1416 रन बनाए।
अफरीदी के नाम वनडे में 37 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ने का रिकॉर्ड था जो करीब 17 सालों तक कायम रखा। इस रिकॉर्ड को आखिरकार कोरी एंडरसन (36 गेंद) और फिर एबी डिविलियर्स (31 गेंद) तोड़ने में कामयाब रहे।