Advertisement

पूर्व दिग्गज ग्रीम स्वान ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की बल्लेबाजी की तारीफ की

दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया।

पूर्व दिग्गज ग्रीम स्वान ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की बल्लेबाजी की तारीफ की
Updated: October 26, 2021 8:46 AM IST | Edited By: India.com Staff

पाकिस्तान को भारत के खिलाफ विश्व कप में पहली बार जीत दिलाने वाले कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ग्रीम स्वान (Graeme Swann) ने जमकर तारीफ की है। स्वान ने कहा, "कप्तान बाबर आजम बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं। उनकी बल्लेबाजी देखकर मैं काफी खुश हूं।"

दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया। पाकिस्तान ने भारत पर पहली बार टी20 विश्व कप में जीत दर्ज की।

आजम ने ने भारत के खिलाफ 152 रनों की साझेदारी करके टीम को बेहतरी जीत दिलाई। इस मैच में रिजवान ने 55 गेंदों पर 79 रन बनाए तो कप्तान बाबर आजम ने 52 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली।

स्वान ने पाकिस्तान के गेंदबाजों के बारे में बताया कि पावरप्ले में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने अच्छी गेंदबाजी की। उनके द्वारा भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल को जल्दी आउट किए जाने से पाकिस्तान ने मैच को अपने पक्ष में कर लिया।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement