×

कोलकाता से अहमदाबाद, प्रसिद्ध कृष्णा के लिए 2100 किलोमीटर में बदल गए हालात

प्रसिद्ध कृष्णा के लिए पहला क्वॉलिफायर भुला देने वाला रहा था लेकिन दूसरे क्वॉलिफायर में उन्होंने अपनी टीम के लिए कमाल की गेंदबाजी की

prasidh @IPL/BCCI

यूं ही नहीं कहा जाता कि क्रिकेट सब हिसाब बराबर कर देता है। राजस्थान रॉयल्स के पेसर प्रसिद्ध कृष्णा के साथ भी ऐसा ही हुआ। मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के पहले क्वॉलिफायर के उनके आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के पड़े थे और राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस के हाथों हार मिली थी। लेकिन शुक्रवार कुछ अलग था। यहां उन्होंने 3 ओवरों में 22 रन देकर तीन विकेट लिए।

इसमें से एक तो इतनी कमाल की यॉर्कर थी कि देखने वाले हैरान रह गए। यह 19वें ओवर की दूसरी गेंद थी। क्रीज पर अभी-अभी वानिंडु हसरंगा उतरे थे। रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर ज्यादा बड़ा नहीं था। और उन्हें पारी के अंतिम ओवरों में दम दिखाने की जरूरत थी। उन्हें 147 किलोमीटर की एक गेंद फेंकी। सीधा ब्लॉकहॉल में। हसरंगा के पास इस गेंद का कोई जवाब नहीं था। इससे पहले कि उनका बल्ला नीचे आता तब तक गेंद ने मिडल और ऑफ स्टंप उखाड़ दिया था।

इससे पहले इसी ओवर में उन्होंने बैंगलोर के धमाकेदार फिनिशर दिनेश कार्तिक को आउट किया था। कार्तिक आखिरी ओवरों में पारी को रफ्तार देने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन बैंगलोर की यह ख्वाहिश भी पूरी नहीं हो पाई। इससे पहले, कृष्णा ने पारी की शुरुआत में बैंगलोर के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली को भी चलता किया।

trending this week