Advertisement
सुनील गावस्कर का टीम इंडिया पर तंज, कहा खेलने के लिए टैटू और अच्छा हेयरस्टाइल जरूरी
रहाणे जैसे बल्लेबाज को वनडे सीरीज में कम मौका देने पर गावस्कर ने उठाए सवाल
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया मैनेजमेंट पर सवालिया निशान खड़ा किया है। गावस्कर ने टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे एक कॉलम में तंज कसते हुए लिखा है कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में उसी खिलाड़ी को जगह मिल सकती है जिसका हेयरस्टाइल जबर्दस्त हो और उसके शरीर पर टैटू बने हों। गावस्कर ने ये बात अजिंक्य रहाणे को श्रीलंका के खिलाफ पहले चार वनडे में मौका ना देने पर कही।
गावस्कर ने लिखा, 'टीम इंडिया ने भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव और युजवेंद्र चहल को चौथे वनडे से बाहर रखा लेकिन के एल राहुल को एक और मौका मिला और वेस्टइंडीज सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे को एक बार फिर मौका नहीं मिला।' गावस्कर ने आगे लिखा, मुझे लगता है इन खिलाड़ियों को अलग हेयरस्टाइल बनाने और टैटू बनाने की जरूरत है तभी ये खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में जगह पा सकेंगे।' वनडे इतिहास के ‘सर्वश्रेष्ठ’ विकेटकीपर बने एम एस धोनी, लगा दिया ‘शतक’
सुनील गावस्कर ने ये बात कहकर सीधे तौर पर कप्तान विराट कोहली, के एल राहुल और हार्दिक पांड्या पर निशाना साधा था। मौजूदा टीम इंडिया में यही खिलाड़ी हैं जो टैटू और अजब-गजब हेयरस्टाइल के लिए मशहूर हैं। वैसे गावस्कर अजिंक्य रहाणे को टीम में ना चुने जाने से ज्यादा नाराज दिखे। गावस्कर को ये अच्छा नहीं लगा कि लगातार फेल होने के बावजूद के एल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली जबकि वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले रहाणे को पहले 4 वनडे में एक भी मौका नहीं मिला।
COMMENTS