कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (122) के टेस्ट करियर के 9वें शतक और लाहिरू थिरिमाने (64) की अर्धशतकीय पारी के दम पर श्रीलंका ने गॉल में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया।
पढ़ें: चोटिल रुडी सेकेंड की जगह हेनरिक क्लासेन दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम में
न्यूजीलैंड की ओर से रखे गए 268 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान श्रीलंकाई टीम ने टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन 4 विकेट पर जीत हासिल कर ली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत शानदार रही।
ओपनर और कप्तान करुणारत्ने और थिरिमाने ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 161 रन की साझेदारी कर श्रीलंका की जीत की नींव रखी। थिरिमाने के रूप में श्रीलंका का पहला विकेट गिरा। उन्हें विलियम समरविले ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। अपनी अर्धशतकीय पारी में थिरिमाने ने 163 गेंदों पर 4 चौके लगाए।
पढ़ें: पाकिस्तान में एक टेस्ट मैच खेल सकती है श्रीलंकाई क्रिकेट टीम
कुसल मेंडिस कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें एजाज पटेल की गेंद पर जीत रावल ने कैच किया। श्रीलंका का तीसरा विकेट करुणारत्ने के रूप में गिरा।
करुणारत्ने ने अपनी शतकीय पारी में 243 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्का लगाया। कुसल परेरा को 23 रन के निजी स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट ने मिशेल सेंटनर के हाथों कैच कराया। अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज 28 रन पर नाबाद लौटे जबकि धनंजय डी सिल्वा ने नाबाद 14 रन की पारी खेली।
न्यूजीलैंड की ओर से दूसरी पारी में टिम साउदी, पटेल, बोल्ट और समरविले के खाते में एक-एक विकेट गए। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 249 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका ने 267 रन का स्कोर खड़ा किया था। कीवी टीम दूसरी पारी में 285 रन पर ढेर हो गई थी।