Advertisement

IND vs AUS: '25 हजार रन बनाना कोई मजाक नहीं', कोहली की तारीफ में बोले गंभीर

IND vs AUS: '25 हजार रन बनाना कोई मजाक नहीं', कोहली की तारीफ में बोले गंभीर

कोहली 50 ओवर के फॉर्मेट के मास्टर हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भी वह 27 शतक और 28 अर्धशतक लगा चुके हैं.

Updated: February 22, 2023 2:10 PM IST | Edited By: Vanson Soral
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने इस मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 रन पूरे किए. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी 549वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया. कोहली ने सचिन तेंदुलकर का 577 अंतरराष्ट्रीय पारियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस लिस्ट में रिकी पोंटिंग (588 पारियां), जैक कालिस (593 पारियां), कुमार संगाकारा (608 पारियां), और महेला जयवर्धने (701 पारियां) का नाम भी शामिल है.

विराट कोहली के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में बात करते हुए भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपनी राय रखी है. गंभीर ने कहा कि विराट कोहली की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह हर परिस्थिति में बराबर कामयाब हैं.

विराट कोहली के बारे में गौतम गंभीर ने कहा, 'मुझे इस लिस्ट के बारे में नहीं पता लेकिन विराट कोहली की सबसे अच्छी बात यह है कि वह भारत हो या ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका- एक जैसा प्रदर्शन करते हैं. इस लिस्ट में एक ऑस्ट्रेलियाई या साउथ अफ्रीका बल्लेबाज हो सकता है. लेकिन आपको भारतीय उपमहाद्वीप में भी उनके नंबर्स की भी तुलना करनी चाहिए. कोहली 50 ओवर के फॉर्मेट के मास्टर हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भी वह 27 शतक और 28 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज में भी सेंचुरी लगा चुके हैं. और आप क्या हासिल कर सकते हैं? '

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, '25 हजार रन बनाना कोई मजाक नहीं है. उन्होंने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन उनके खेल में निरंतरता है. आपका खेल कई बदलाव से गुजरता है. आपका स्टांस बदलता है, आपकी तकनीक बदलती है, आपकी ताकत और कमजोरियां बदलती हैं. आपके आउट होने के तरीके अलग हो जाते हैं, आपकी भावनाएं बदलती हैं और अगर आप इन सबको ध्यान में रखें और फिर इतने रन बनाएं तो आप महान हैं.'
Advertisement
Advertisement