Advertisement

वह उमरान या सिराज नहीं हैं... अर्शदीप सिंह को गौतम गंभीर ने सुनाई खरी-खरी

वह उमरान या सिराज नहीं हैं... अर्शदीप सिंह को गौतम गंभीर ने सुनाई खरी-खरी

गौतम गंभीर ने कहा कि अर्शदीप सिंह के पास न तो उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज जैसी रफ्तार नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसे में अर्शदीप को कई चीजों पर काम करने की जरूरत है.

Updated: January 31, 2023 9:37 AM IST | Edited By: Bharat Malhotra
अर्शदीप सिंह को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज के पहले मैच में आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी मिली. बाएं हाथ के इस युवा तेज गेंदबाज ने नो-बॉल के साथ शुरुआत की. उनका पैर क्रीज से बाहर था. इस गेंद पर डेरेल मिशेल ने छक्का लगाया. अर्शदीप के इस ओवर में कुल 27 रन बने. और आखिर में न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 176 का स्कोर बनाया. कीवी टीम ने यह मुकाबला 21 रन से जीता.

यह पहली बार नहीं था जब अर्शदीप अपनी नो-बॉल को लेकर विवादों में रहे. टी20 फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या पहले भी इस बात को लेकर नाराजगी जता चुके हैं. अर्शदीप की यह बात टीम इंडिया को पहले भी नुकसान पहुंचा चुकी है. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी इससे खासे नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नो-बॉल फेंकना पूरी तरह अस्वीकार्य है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, 'मुझे लगता है कि नंबर्स ठीक हैं. आप कभी अच्छा प्रदर्शन करेंगे, कभी ज्यादा रन देंगे. लेकिन सबसे जरूरी चीज है कि आप नो-बॉल फेंकना अफॉर्ड नहीं कर सकते. यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है. खास तौर पर इस स्तर पर. इससे आपको काफी नुकसान हो सकता है.'

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में गंभीर ने कहा, 'यही पिछले मैच में हुआ. आपको सिर्फ बुनियादी बातें ठीक रखनी हैं. देखिए, वर्ल्ड कप में परिस्थितियां बिलकुल अलग थीं. आपको घरेलू धरती पर ऐसी परिस्थितियां नहीं मिलतीं. ऑस्ट्रेलिया में गेंद स्विंग हो रही थी. उछाल ले रही थी. नई गेंद आसानी से विकेटकीपर के पास पहुंच रही थी. लेकिन जब आप भारतीय उपमहाद्वीप में खेलते हैं, तो ये सपाट पिचें हैं.'

गंभीर ने यह भी ध्यान दिलाया कि अर्शदीप के पास दुनिया के चोटी के बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए रफ्तार नहीं है. उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज का नाम लेते हुए गंभीर ने कहा कि अर्शदीप को अपनी गेंदबाजी में विविधता लाने पर काम करना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'आपको अपने तरकश में अलग तरह के तीर रखने होंगे. चाहे वह स्लो गेंद हो या फिर स्लोअर बाउंसर. कुछ तरह की विविधता होनी चाहिए. बात यह है कि उनके पास बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए रफ्तार नहीं है. तो, उन्हें कुछ विविधता लानी होगी. वह उमरान मलिक या मोहम्मद सिराज नहीं हैं. तो, उन्हें चीजें सिंपल रखनी चाहिए साथ ही अपनी नो-बॉल की समस्या को भी दूर करना चाहिए तो इतनी ही जरूरी है.'
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement