×

शेल्डन जैक्सन का खुलासा, बोले- गंभीर ने उस समय सपोर्ट किया जब मुझे कोई जानता नहीं था

शेल्डन जैक्सन को IPL 2017 में चार मैच खेलने के बाद IPL में अगला मौका पाने के लिए 5 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा।

Twitter

शेल्डन जैक्सन ने कहा है कि जब उन्हें कोई जानता तक नहीं था तब भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स में उनको शामिल करने में काफी मदद की थी। सौराष्ट्र के विकेटकीपर-बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा दर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक बड़े मंच पर ब्रेक नहीं मिल पाया है, चाहे वह भारत के लिए हो या इंडियन प्रीमियर लीग के लिए। जैक्सन को साल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स में तब चुना गया जब गंभीर टीम के कप्तान थे।।

जैक्सन ने कहा कि वह हमेशा गंभीर की ओर देखते हैं और दो बार के आईपीएल विजेता कप्तान को अपना आदर्श मानते हैं, जो पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे।

शेल्डन जैक्सन ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में कहा, “गौतम गंभीर ने सचमुच मुझे वह बनाया जो मैं आज हूं। उन्होंने मुझे रणजी ट्रॉफी टीम से चुना और उन्होंने मुझे तब सपोर्ट दिया जब कोई मुझे नहीं जानता था। उन्होंने मुझे केकेआर में ले लिया और मुझे तैयार किया। वह मेरे आदर्श हैं।”

जैक्सन को IPL 2017 में चार मैच खेलने के बाद IPL में अगला मौका पाने के लिए 5 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। उन्हें IPL 2022 में भी 5 मैच खेलने का मौका मिला लेकिन बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 50 से ज्यादा के औसत से रन बनाने वाले जैक्सन ने भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के बारें में भी बात की। उन्होंने कहा, “पिछले साल मैंने हरभजन सिंह से सलाह ली, तब वह केकेआर के साथ थे। जब मैं स्कोर नहीं कर रहा था तो मैंने हरभजन से बात की और उन्होंने मुझे काफी समझाया। उन्होंने अपना कीमती समय मुझे दिया। ऐसे लोगों की वजह से आप खुद को एक और मौका देना चाहते हैं। मैं और मेरा परिवार उनका आभारी है।”

गंभीर और अय्यर की कप्तानी के बारें में जब जैक्सन से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “गंभीर और श्रेयस दोनों बहुत अलग कप्तान हैं, लेकिन दोनों में ही अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ निकालने की काबिलियत है। श्रेयस काफी युवा कप्तान हैं। लेकिन वह जिस तरह से वह खेल रहे हैं, आश्चर्य नहीं होगा अगर वह केकेआर के लिए चैंपियनशिप जीतने में सफल होते हैं।”

trending this week