Rohit Sharma Ajinkya Rahane @ AFPपूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी के शानदार फाॅर्म को देखते हुए रोहित शर्मा को भारतीय टेस्ट एकादश में जगह बनाने के लिये अभी इंतजार करना होगा।
उपकप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। उन्हें पहले टेस्ट में नहीं चुना गया जिसमें रहाणे और विहारी ने अच्छा प्रदर्शन किया।
पढ़ें:- हेंड्रिक्स के शतक पर भारी पड़ा चहल का 5 विकेट हॉल, 69 रन से जीता भारत
गंभीर ने कहा ,‘‘ रोहित को मौके का इंतजार करना होगा। रहाणे अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और विहारी भी। उसे इंतजार करना होगा और मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन भी।’’
रहाणे ने 81 और 102 रन की पारी खेली जबकि विहारी ने 32 और 93 रन बनाये। गंभीर ने कहा ,‘‘ मैं रहाणे के प्रदर्शन से हैरान नहीं हूं। उसके और टीम के लिये यह प्रदर्शन जरूरी था और जीत में उसने अहम भूमिका निभाई।’’
रिषभ पंत विकेटकीपिंग में भारत की पहली पसंद है जबकि रिद्धिमान साहा चोट के बाद टीम में लौटे हैं। गंभीर का मानना है कि साहा को भी इंतजार करना होगा।
पढ़ें:- गंभीर की रिटायरमेंट के बाद उनके दुश्मन नंबर-1 को DDCA ने बनाया हेड कोच
उन्होंने कहा ,‘‘ पंत जैसा बल्लेबाज 45 की औसत से रन बना रहा है और इंग्लैंड तथा ऑस्ट्रेलिया में शतक बना चुका है। उसे टेस्ट क्रिकेट में अंतिम एकादश में होना चाहिये। साहा को मौके का इंतजार करना होगा।’’