भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने पर बधाई दी है. सोमवार 29 मई को खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हरा दिया. डकवर्थ लुईस नियम से हुए इस मुकाबले में चेन्नई ने 15 ओवरों में संशोधित 171 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में चेन्नई ने मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा बार आईपीएल खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी. गंभीर ने ट्वीट किया- कि पांच बार आईपीएल जीतना अविश्वसनीय उपलब्धि है.
गंभीर आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के मेंटॉर हैं. उनकी टीम लगातार दो बार आईपीएल के प्लेऑफ तक पहुंची लेकिन आगे नहीं बढ़ सकी. इस सीजन में उसे चेन्नई में हुए एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में मुंबई के पेसर आकाश मधवाल प्लेऑफ मुकाबलों में पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए थे.
आईपीएल 2023 से पहले यह चर्चा आम थी कि धोनी इसके बाद रिटायरमेंट ले लेंगे. हालांकि 41 साल के धोनी ने खिताब जीतने के बाद साफ किया कि अभी उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि वह अगले सीजन में कोशिश वापसी की कोशिश करेंगे.
धोनी ने फाइनल के बाद कहा, ‘अगर आप परिस्थितियों को देखें तो यह रिटायरमेंट का ऐलान करने का सबसे अच्छा टाइम है. यह मेरे लिए आसान बात होगी कि मैं शुक्रिया कहूं और रिटायर हो जाऊं. लेकिन यह मेरे लिए मुश्किल होगा कि अगले नौ महीने कड़ी मेहनत करूं और एक और सीजन खेलूं. इस शरीर को संभालना होगा. लेकिन जितना प्यार मुझे चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस से मिला है, तो यह उनके लिए तोहफा होगा कि मैं एक सीजन और खेलूं.’
जैसे ही जडे़जा ने मोहित शर्मा की गेंद पर चौका लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाया, धोनी ने इस ऑलराउंडर को गोद में उठा लिया. इसके बाद जडेजा ने टीम की जीत धोनी को समर्पित की.