अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए चोटिल मोहम्मद शमी की जगह टीम इंडिया में शामिल हुए नवदीप सैनी अपनी सफलता का श्रेय गौतम गंभीर को देते हैं। राष्ट्रीय टीम में चयन के बाद दिए बयान में सैनी ने एक बार फिर अपने करियर में गंभीर की भूमिका को स्वीकार किया है। दरअसल सैनी हरियाणा के करनाल शहर के रहने वाले हैं और इसी वजह से उनके दिल्ली रणजी टीम में खेलने पर कई डीडीसीए अधिकारियों ने ऐतराज जताया था। अधिकारी उन्हें हरियाणा का और बाहरी बताकर विरोध करते रहे लेकिन गंभीर ने डीडीसीए अधिकारियों से लड़कर उन्हें टीम में शामिल कराया।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/usman-khawaja-becomes-2nd-australian-to-score-debut-hundred-in-county-championship-719542″][/link-to-post]
अब जबकि सैनी का भारतीय टीम में चयन हो गया है तो गंभीर ने डीडीसीए पर चुटकी ली है। दिल्ली टीम के पूर्व कप्तान गंभीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “बाहरवाले नवदीप सैनी के टीम इंडिया में चयन पर मेरी सांत्वनाएं बिशन सिंह बेदी, चेतन चौहान और कुछ डीडीसीए सदस्यों के साथ हैं। मुझे बताया गया है कि बैंगलोर में 225 रुपए में काली पट्टी मिलती है। सर, ध्यान रखें कि नवदीप एक भारतीय पहले है, उसके बाद उसका राज्य आता है।”
गंभीर ने कभी भी इस तरह के मामलों पर अपनी राय दबाकर नहीं रखी है। उन्होंने खुलकर अपनी बात सोशल मीडिया के जरिए सबसे सामने रखी है। फिलहाल गंभीर अपने परिवार के साथ पेरिस में छुट्टियां मना रहे हैं। सैनी 14 जून को बैंगलोर में होने वाले मुकाबले में अपने डेब्यू कर सकते हैं।