Advertisement

'शहीद' की बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे गौतम गंभीर

जोहरा के पिता अब्दुल राशिद को कश्मीर में आतंकवादियों ने गोली मार दी थी।

'शहीद' की बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे गौतम गंभीर
Updated: September 5, 2017 5:59 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

गौतम गंभीर © Getty Images गौतम गंभीर © Getty Images

भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर हमेशा ही भारतीय सेना के प्रति अपना समर्थन और प्यार खुलकर दिखाते हैं। आईपीएल के दौरान गंभीर ने ये ऐलान किया था कि वो सुकमा में शहीद हुए भारतीय जवानों के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्च उठाएंगे। अब गंभीर ने एक बार फिर जवानों के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए शहीद पुलिस एसिसटेंट सब-इंस्पेक्टर अब्दुल राशिद की बेटी जोहरा की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का फैसला किया है। गंभीर ने ट्विटर पर दो भावुक पोस्ट्स के जरिए इस बात की जानकारी दी। पहले ट्वीट में गंभीर ने लिखा, "जोहरा मैं आपको लोरी सुनाकर सुला तो नहीं सकता लेकिन मैं कोशिश करूगा कि आप अपने सपनों को जीने के लिए जागें। मैं जिंदगी भर के लिए आपकी पढ़ाई का पूरा खर्च उठाऊंगा।

— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 5, 2017

दूसरे ट्वीट में गंभीर ने लिखा, "जोहरा प्लीज आप इन आंसुओं को गिरने ना दें क्योंकि मुझे शक है कि धरती मां भी इन आंसुओं का बोझ नहीं उठा पाएगी। आपके पिता शहीद अब्दुल राशिद को सलाम।" बता दें कि एसिसटेंट सब-इंस्पेक्टर राशिद जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आंतकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। श्रीनगर में अपने पिता की पुष्पांजलि समारोह में दौरान जोहरा की रोती हुई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई थी। तस्वीरों में जोहरा को देखकर गंभीर के साथ लाखों देशवासियों का दिल पिघल गया। [ये भी पढ़ें: चटगांव टेस्ट: दूसरे दिन वॉर्नर और हैंडसकॉम्ब ने दिया बांग्लादेश को करारा जवाब]

— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 5, 2017

गंभीर लगातार ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भारतीय जवानों के हक की आवाज उठाते रहे हैं। गंभीर ने स्वतंत्रता दिवस के दिन भी एक भावनात्मक ट्वीट के जरिए लोगों को समझाने की कोशिश की थी कि केवल राष्ट्रगान गाने से कुछ नहीं होता है, सभी को देशहित में काम करने के लिए आगे आना होगा

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement