इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज और कमेंटेटर ज्योफ्री बायकॉट दिल की बाइपास सजर्री से उबर रहे हैं। इसकी जानकारी उनके परिजनों ने दी।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/tnpl-2018-brad-hogg-is-set-to-make-commentary-debut-725614″][/link-to-post]
77 वर्षीय इंग्लैंड के इस पूर्व बल्लेबाज की लीड्स में 27 जून को सर्जरी हुई थी और उन्हें दस दिन तक गहन चिकित्सा में रखा गया। एम्मा बायकॉट ने अपने पिता के ट्विटर अकाउंट पर बयान जारी करके यह जानकारी दी।
बयान के मुताबिक, ‘ सर्जन ने कहा कि ऑपरेशन सफल रहा और अब उन्हें सर्जरी से उबरने के लिए घर आने की अनुमति दे दी। इसमें कुछ समय लगेगा, इसलिए वो इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज के शुरू में कमेंट्री नहीं कर पाएंगे लेकिन उम्मीद है कि नॉटिंघम में तीसरे टेस्ट मैच में वह कमेंट्री बॉक्स में वापसी करेंगे।’
बायकॉट ने वर्ष 1964 से 1982 के बीच इंग्लैंड की तरफ से 108 टेस्ट मैचों में 47.72 की औसत से कुल 8,114 रन बनाए हैं जिसमें 22 शतक और अर्धशतक शामिल हैं। उनका श्रेष्ठ स्कोर भारत के खिलाफ नाबाद 246 रन रहा है। बायकॉट ने साल 1967 में 555 गेंदों पर ये पारी खेली थी।